“राजकोषीय संकट से उबरने के लिए RBI को अपनी मुठ्ठी में करने की कोशिश कर रही है मोदी सरकार”

0

पिछले कुछ दिनों से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और केंद्र की मोदी सरकार के बीच जारी ‘खींचतान’ के बीच कांग्रेस ने नोटबंदी के दो साल पूरे होनें के मौके पर केंद्र सरकार पर जोरदार निशाना साधा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि मोदी सरकार राजकोषीय संकट से उबरने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को ‘अपनी मुठ्ठी में करने’ का प्रयास कर रही है।

AFP FILE PHOTO Sajjad HUSSAIN

 

चिंदबरम ने आगाह किया कि इस तरह के प्रयासों के चलते ‘भारी मुसीबत’ खड़ी हो सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने केंद्रीय बैंक के निदेशक मंडल में अपने चहेतों को भर दिया है। सरकार का प्रयास है कि 19 सितंबर को होने वाली आरबीआई निदेशक मंडल की बैठक में उसके प्रस्ताव को मंजूर कर लिया जाए।

समचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पूर्व वित्तमंत्री ने यहां संवादाताओं से कहा, ‘सरकार के सामने राजकोषीय घाटे का संकट खड़ हो गया है। वह इस चुनावी वर्ष में खर्च बढ़ाना चाहती है। सारे रास्ते बंद देखने के बाद हताशा में सरकार ने आरबीआई से उसके आरक्षित कोष से 1 लाख करोड़ रुपये की मांग की है।’

उन्होंने दावा किया कि यदि आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल अपने रुख पर कायम रहते हैं तो केंद्र सरकार की योजना आरबीआई कानून 1934 की धारा-7 के तहत दिशानिर्देश जारी करने की है। सरकार केंद्रीय बैंक को 1 लाख करोड़ रुपये सरकार के खाते में हस्तांतरित करने का निर्देश दे सकती है।

चिदंबरम ने कहा, ‘इस समय आरबीआई निदेशक मंडल की 19 नवंबर की बैठक महत्वपूर्ण हो गई है। इसमें कोई निर्णय हो सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘यदि आरबीआई सरकार से अलग राय रखती है या आरबीआई के गवर्नर इस्तीफा देते हैं तो भारी मुसीबत पैदा हो सकती है।

Previous articleबीजेपी का वादा, तेलंगाना की सत्ता में पार्टी आई तो हैदराबाद का भी नाम बदल दिया जाएगा
Next articleमध्य प्रदेश: बीजेपी ने नहीं दिया टिकट तो रो पड़े पूर्व केंद्रीय मंत्री सरताज सिंह, कांग्रेस का थामा हाथ