CM मनोहर पर्रिकर बीमार: गोवा में कांग्रेस ने ठोका सरकार बनाने का दावा, राजभवन पहुंचे विधायक

0

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की तबीयत खराब होने के चलते राज्य में राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है। लंबे समय से बीमार चल रहे सीएम पर्रिकर इन दिनों दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के लिए भर्ती हैं। इस बीच गोवा में कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।

Photo: @DynamiteNews_

कांग्रेस के 14 विधायक सोमवार (17 सितंबर) को राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मिलने राजभवन पहुंचे। राज्यपाल के यहां मौजूद नहीं होने पर कांग्रेस का प्रतिनिधित्वमंडल सरकार बनाने का दावा पेश करने वाली चिट्ठी वहीं छोड़कर चले गए।गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा को लिखे पत्र में राज्य कांग्रेस ने दावा किया है कि मनोहर पर्रिकर सरकार काम नहीं कर रही है। इस वजह से राज्य में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को निमंत्रण दिया जाना चाहिए।

कांग्रेस के 14 विधायकों ने राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। हालांकि राज्यपाल से मुलाकात नहीं हो सकी और सरकार बनाने के दावे वाले पत्र को छोड़कर वे वापस लौट आए। सूबे में कांग्रेस के कुल 16 विधायक हैं। कांग्रेस का कहना है कि उसके पास एक एनसीपी विधायक समेत 17 विधायकों का समर्थन है।

दरअसल कांग्रेस मनोहर पर्रिकर की बीमारी को एक मौके की तरह देख रही है। आपको बता दें कि लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे मनोहर पर्रिकर को इलाज के लिए दिल्ली लाया गया है। पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि बीजेपी राज्य में नेतृत्व परिवर्तन कर सकती है। हालांकि पार्टी ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है। पार्टी ने दावा किया कि राजधानी दिल्ली के एम्स में भर्ती मुख्यमंत्री पर्रिकर ठीक हैं।

गोवा बीजेपी अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने कहा कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन का कोई सवाल नहीं है, क्योंकि पर्रिकर ‘‘ठीक’’ हैं। पर्रिकर को अग्नाशय संबंधी बीमारी के इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। आईआईटी इंजीनियर से राजनेता बने 62 वर्षीय पर्रिकर दो क्षेत्रीय सहयोगियों गोवा फारवर्ड पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी तथा तीन निर्दलीयों के सहयोग से गोवा में सरकार चला रहे हैं।

 

 

 

Previous articleVIDEO: पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर तमिलनाडु BJP अध्यक्ष से सवाल पूछने पर पार्टी नेताओं ने की ऑटो चालक की पिटाई
Next article“2014 के घोषणा पत्र का अब चेहरा, चरित्र और चाल क्या है? सियासत करने वाले तो बदलते रहते हैं लेकिन आवाम के हालात कब बदलेंगे?”