गाजियाबाद: बीच सड़क पर युवक ने ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग करके मनाया जश्न, खतरे में पड़ी राहगीरों की जान; वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से कुछ युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वारयल हो रहा है, जिसमें एक युवक बीच सड़क पर जश्न मनाते हुए ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग करता हुआ नज़र आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा किया है।

गाजियाबाद

दरअसल, इस वायरल वीडियो में युवक पहले रायफल से फायरिंग करता है, फिर पिस्टल निकाल कर कई राउंड हवाई फायरिंग करने लगता है। हालांकि, युवक ने अपनी गाड़ी के दरवाजे खोल रखें है और तेज आवाज में गाने बजा कर वह झूम भी रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर युवक के कारण लोग सहमे हुए हैं वहीं उसकी गाड़ी के पीछे अन्य राहगीरों की गाड़ियों की लाइन लगी हुई है। लेकिन टशन में यह युवक किसी को आगे नहीं जाने दे रहा है।

फिलहाल आरोपी की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है जिसके खिलाफ पहले से कुछ मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को चिन्हित कर लिया है साथ ही उसको पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर रेड डाली जा रही है।

गाजियाबाद ग्रामीण एसपी डॉ. इराज राजा ने बताया, वीडियो सामने आने के बाद युवक पर एफआईआर की जा रही है। युवक की पहचान कर ली गई है। उसके विभिन्न स्थानों पर रेड डाली जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा, वीडियो में दिख रहा युवक का नाम अभिषेक है, जो गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र का ही निवासी है। उसका राजनीति बैकग्राउंड से नहीं है लेकिन क्रिमिनल बैकग्राउंड से जरूर है।

फायरिंग में इस्तेमाल होनी वाले हथियारों पर पुलिस ने दावा किया है कि अगर यह हथियार लाइसेंसी है तो फिर जिसके नाम होंगे, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी और लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। सड़क पर फायरिंग के दौरान युवक के कुछ साथी भी उसका साथ दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार, युवकों ने बाद में इस वीडियो को लाइक के लिए सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद ये वारयल हो गई। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

Previous articleMPPSC Admit Card 2021 Released: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने स्टेट सर्विस प्री-परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, mppsc.nic.in पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड
Next article“You don’t get to stoke the fire”: English footballer Tyrone Mings lashes out at British Home Secretary Priti Patel for hypocrisy on racism