देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से कुछ युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वारयल हो रहा है, जिसमें एक युवक बीच सड़क पर जश्न मनाते हुए ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग करता हुआ नज़र आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा किया है।
दरअसल, इस वायरल वीडियो में युवक पहले रायफल से फायरिंग करता है, फिर पिस्टल निकाल कर कई राउंड हवाई फायरिंग करने लगता है। हालांकि, युवक ने अपनी गाड़ी के दरवाजे खोल रखें है और तेज आवाज में गाने बजा कर वह झूम भी रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर युवक के कारण लोग सहमे हुए हैं वहीं उसकी गाड़ी के पीछे अन्य राहगीरों की गाड़ियों की लाइन लगी हुई है। लेकिन टशन में यह युवक किसी को आगे नहीं जाने दे रहा है।
फिलहाल आरोपी की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है जिसके खिलाफ पहले से कुछ मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को चिन्हित कर लिया है साथ ही उसको पकड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर रेड डाली जा रही है।
#गाजियाबाद लोनी इलाके से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक युवक हवाई फायरिंग कर रहा है युवक पर पहले भी मुकदमे दर्ज हैं उसके पास राइफल और तमंचा है जिससे वह फायरिंग कर रहा है. @ghaziabadpolice pic.twitter.com/Lye5za5aTD
— Vikas Bailwal (@VikasBailwal4) July 13, 2021
गाजियाबाद ग्रामीण एसपी डॉ. इराज राजा ने बताया, वीडियो सामने आने के बाद युवक पर एफआईआर की जा रही है। युवक की पहचान कर ली गई है। उसके विभिन्न स्थानों पर रेड डाली जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा, वीडियो में दिख रहा युवक का नाम अभिषेक है, जो गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र का ही निवासी है। उसका राजनीति बैकग्राउंड से नहीं है लेकिन क्रिमिनल बैकग्राउंड से जरूर है।
सोशल मीडिया पर फायरिंग के वायरल वीडियो सम्बन्धित प्रकरण मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की वीडियो बाइट | @Uppolice pic.twitter.com/ufg6IVv8N7
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) July 13, 2021
फायरिंग में इस्तेमाल होनी वाले हथियारों पर पुलिस ने दावा किया है कि अगर यह हथियार लाइसेंसी है तो फिर जिसके नाम होंगे, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी और लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। सड़क पर फायरिंग के दौरान युवक के कुछ साथी भी उसका साथ दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार, युवकों ने बाद में इस वीडियो को लाइक के लिए सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद ये वारयल हो गई। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)