जेडीयू विधान परिषद सदस्य मनोरमा देवी के बेटे राकेश रंजन यादव उर्फ रॉकी को पुलिस ने गया से करीब 25 किमी दूर बोधगया से गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि 6-7 मई की रात रोड रेज में आदित्य की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या का आरोप एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी पर है जो अबतक फरार था।
एनडीटीवी इंडिया के मुताबिक गया की एसएसपी गरीमा मलिक ने कहा, ‘हां, हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है। हम पूछताछ के आधार पर जगह-जगह छापे मार रहे थे और इसी दौरान मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन इस मामले में आपको फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दे सकती।’
इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस पहले ही मनोरमा देवी के बॉडीगार्ड और उनके पति बाहुबली नेता बिंदी यादव को गिरफ्तार कर चुकी है जिन्हे बाद में कोर्ट ने चौदह दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।