दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और कोरियॉग्रफर गणेश हिवारकर का दावा है कि उन्हें दुबई से जान से मारने वाली धमकियों के फोन आ रहे हैं। बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच अभी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कर रही है। इस मामले में बहुत सारे लोगों से पूछताछ हो चुकी है और हर ऐंगल से इसकी जांच की जा रही है।
गणेश हिवारकर ने एक ट्वीट करते हुए सुशांत की दोस्त स्मिता पारिख को धन्यवाद देते हुए लिखा, “कुछ सोशल मीडिया पर हुई नौटंकियों के कारण मुझे दुबई से जान से मारने की धमकियां मिलीं। मैं हर 7 घंटे में अपना ठिकाना बदल रहा हूं लेकिन फिर भी हम सुशांत के लिए लड़ते रहेंगे।” गणेश ने अपने इस ट्वीट में सुशांत की बहनों मीतू सिंह, श्वेता सिंह कीर्ति और रिपब्लिक टीवी को भी टैग किया है।
I'm safe, thanks for ur support people n @smitaparikh2 ji
just because of some social mediaनौटंकीthings
1.get a3death threat call from Dubai n
2.iam changing my place every 7hours
but we still fight for SSR@shwetasinghkirt @divinemitz @republic @Republic_Bharat @withoutthemind— Ganesh Hiwarkar (@GHiwarkar) November 27, 2020
बता दें कि, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की फॉरेंसिक टीम ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौपी अपनी रिपोर्ट में कहा था कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या करने की वजह से हुई है। यह हत्या नहीं है।
उल्लेखनीय है कि, सुशांत का शव 14 जून को उसके मुंबई में बांद्रा स्थित उनके फ्लैट से बरामद हुआ था। सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच अभी सीबीआई कर रही है। लेकिन, अभी तक इस मामले में एजेंसी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। सीबीआई के अलावा मनी लॉन्ड्रिंग के ऐंगल से प्रवर्तन निदेशालय और ड्रग्स के ऐंगल से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी जांच कर रहे हैं।
अभिनेता के मौत की ख़बर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है, किसी को अंदाजा नहीं था कि फिल्म जगत का एक ऐसा कलाकार जिसने इतने थोड़े से वक्त में इतना मुकाम हासिल किया है वो कुछ ऐसा कदम उठा सकता है।