कोरोना वायरस के बारे में अफवाह फैलाने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

0

चीन में महामारी का रूप धारण कर चुके खतरनाक कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है। इस बीच, कोरोना वायरस के बारे में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के संबंध में केरल में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने मंगलवार (10 मार्च) को यह जानकारी दी। पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार त्रिशूर जिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और अन्य लोगों को अलप्पुझा और वायनाड जिले से गिरफ्तार किया गया।

गौरतलब है कि, दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में चीन में महामारी का रूप धारण कर चुके खतरनाक कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है। भारत में कोरोना की दस्तक के साथ ही लोगों में घबराहट और बेचैनी बढ़ गई है। पिछले कुछ दिनों में लगातार देशभर से कोराना वायरस की चपेट में आए लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को एक एडवाइजरी जारी की जिसमें कहा गया है कि किसी भी देश से यात्रा करके भारत आये यात्री अपने स्तर पर अपनी जाँच करें और भारत सरकार द्वारा जारी की गई जरूरी हिदायतों पर ग़ौर करें।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक भारत में कोरोना के 50 मामलों की आधिकारिक पुष्टि की जा चुकी है और 1400 से ज़्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है।

Previous articleकांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी छोड़ने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया की आलोचना की, पढ़े किसने क्या कहा
Next articleकिसने ज्योतिरादित्य सिंधिया और BJP के बीच करा डाली इतनी बड़ी ‘डील’?, जानिए कौन है पर्दे के पीछे का वह शख्‍स