‘क्रिकेट के भगवान’ के नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है। सचिन तेंदुलकर ने खुद को घर में क्वारनटीन कर लिया है।
सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से इस बात की जानकारी देते हुए उन सभी को सचेत किया है। जिनसे वो पिछले कुछ दिनों में मिले थे। हाल के दिनों में कोविड-19 की चपेट में आने वाले तेंदुलकर सबसे बड़े नामों में से एक हैं। उन्होंने हाल ही रायपुर में पूर्व क्रिकेटरों के ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज चैलेंज’ टूर्नामेंट में भाग लिया था।
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा कि उन्होंने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है। इसके अलावा वो इस महामारी से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल और डॉक्टर की सलाह पर अमल कर रहे हैं। कोरोना की आंच से सचिन तेंदुलकर का परिवार सुरक्षित है। सचिन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे परिवार का भी कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 27, 2021
बता दें कि, पिछले कुछ दिनों में बॉलीवुड के तमाम सिलेब्स कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। मिलिंद सोमन, आमिर खान, आर माधवन, रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, कार्तिक आर्यन, सिद्धांत चतुर्वेदी, तारा सुतारिया और सतीश कौशिक सहित कई बी-टाउन हस्ती कोरोना पॉजिटिव हो चुकी हैं। वहीं, दूसरी तरफ कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है और बॉलिवुड सिलेब्स भी वैक्सीन का डोज ले रहे हैं।