राजस्थान में नागौर जिले के जायल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग समेत पांच लोगों द्वारा 16 वर्षीय किशोरी से कथित रूप से गैंगरेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता ने इस संबंध में रविवार रात मामला दर्ज कराया और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और एक नाबालिग को हिरासत में ले लिया।
समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्किल अधिकारी रामेश्वर लाल ने कहा, ‘किशोरी को उसके पड़ोसी हरिप्रसाद ने पिछले सप्ताह गुरुवार को किसी काम से अपने घर बुलाया, जहां चार अन्य लोग पहले से ही मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने किशोरी के साथ कथित रूप से बलात्कार किया और घटना के बारे के किसी को बताने पर पीड़िता को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।’
उन्होंने बताया कि पीड़िता इस घटना के बाद डर गई और अवसादग्रस्त हो गई। उसके परिजन ने उसके व्यवहार में आये बदलाव को देखकर इसका कारण जानना चाहा, जिसके बाद पीड़िता ने घटना के बारे में अपने परिवार को बताया। घटना का पता लगने के बाद पीड़िता पिता ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
लाल ने बताया कि सोमवार को जहांगीर (20) को गिरफ्तार कर लिया गया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। अन्य आरोपी हरिप्रसाद, सौरभ और एक अज्ञात फरार है तथा उनकी तलाश की जा रही है।