राजस्थान चुनाव: एक दिन पहले BJP से इस्तीफा देने वाले विधायक ज्ञानदेव आहूजा का समर्थकों को पैसे बांटने का वीडियो वायरल, केस दर्ज

0

अगले महीने दिसंबर में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल के दौरान एक रैली में अपने समर्थकों को कथित तौर पर रुपये बांटने के आरोप में सोमवार को आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की गई है। बता दें कि टिकट नहीं मिलने से नाराज विधायक एवं हिन्दूवादी नेता ज्ञानदेव आहूजा ने रविवार (18 नवंबर) को बीजेपी से इस्तीफा दे दिया और जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।

सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ नामांकन के समय आयोजित रैली के दौरान कथित तौर पर रुपये वितरित करने के संबंध में एक वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई। ज्ञानदेव पर आरोप है कि उन्होंने पर्चा दाखिल करने से पहले एक रैली के दौरान कथित तौर पर अपने समर्थकों को पैसे बांटे। ज्ञानदेव को वी़डियो में पैसे बांटते देखा जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

समाचार एजेंसी पीटीआई/भाषा के मुताबिक, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी जगत राजेश्वर ने बताया कि प्राथमिकी बनीपार्क थाना में जनप्रतिनिधि अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत सोमवार को दर्ज की गई। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आहूजा के वर्तमान में विधायक होने के कारण नियमानुसार इस प्रकरण की जांच सीआईडी (सीबी) द्वारा की जायेगी। इसलिए प्राथमिकी सीआईडी (सीबी) के पुलिस अधीक्षक को भिजवाई जाएगी।

आपको बता दें कि अलवर के रामगढ़ से तीन बार विधायक रह चुके ज्ञानदेव आहूजा को इसबार बीजेपी की ओर से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने जयपुर की सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है। बीजेपी विधायक ने 2013 के विधानसभा चुनाव में रामगढ़ से जीत दर्ज की थी, लेकिन पार्टी ने इस बार उन्हें रामगढ़ से टिकट नहीं दिया।

JNU को लेकर दिया था विवादित बयान

आपको बता दें कि आहूजा पहले काफी विवादों में रहे हैं। 2016 में आहूजा तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने दावा किया था कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हर रोज हजारों कंडोम, बीयर और सैकड़ों इस्तेमाल किए हुए अबॉर्शन इंजेक्शन मिलने की बात कही थी।

फरवरी 2016 में उन्होंने दावा किया था कि जेएनयू में रोज 3 हजार इस्तेमाल किए हुए कंडोम, 5000 मांस की हड्डियां और 500 इस्तेमाल किए हुए अबॉर्शन इंजेक्शन मिलते हैं। उन्होंने जेएनयू में हर रोज 10 हजार सिगरेट के बट मिलने और छात्रों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ‘नेकेड डांस’ करने का भी आरोप लगाया था। गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों के लिए सात दिसंबर को चुनाव होगा, जबकि नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।

 

 

Previous articleWhen Sara Ali Khan accused Dad Saif Ali Khan of trying to sell his daughter on live TV
Next articleदीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की सामने आई खूबसूरत और अनदेखी तस्वीरें, मस्ती करते दिखे दीपवीर