इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने का लिया फैसला

0

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। मोईन अली ने 64 टेस्ट खेले है और 195 विकेट हासिल किए। उन्होंने अपने करियर के दौरान पांच शतक बनाए।

मोईन अली

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 34 वर्षीय ऑलराउंडर ने कथित तौर पर कप्तान जो रूट और मुख्य कोच और राष्ट्रीय चयनकर्ता क्रिस सिल्वरवुड को अपने फैसले से अवगत करा दिया है। इंग्लैंड के लिए 64 टेस्ट खेलने वाले 34 साल के मोईन अली क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन को देखते हुए काफी सोच-विचारकर ये फैसला लिया है।

34 वर्षीय मोईन इस समय यूएई में और आईपीएल 2021 खेल रहे हैं, जिसमें वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा हैं। आईपीएल के 14वें सीजन में मोईन अली ने अब तक 9 मैचों में 29.00 की औसत से 261 रन बनाए हैं और 5 विकेट भी झटके है।

साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाले मोईन ने 64 मैचों में 5 शतक और 14 अर्धशतकों की मदद से कुल 2914 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 28.29 रही है।

एक गेंदबाज के रूप में उन्होंने 194 विकेट भी लिए। 2017 में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में 25 विकेट चटकाए थे।

Previous articleBJP सांसद वरुण गांधी ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ को लिखा पत्र, गन्ने का मूल्‍य 400 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की
Next articleSenior Goa Congress leader Luizinho Faleiro resigns, set to join Trinamool Congress; seeks blessings for ‘new beginning’