देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार(14 अक्टूबर) को एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली से शंघाई के बीच उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 348 से इलेक्ट्रिक बैगेज ट्रैक्टर टकरा गया। इस टक्कर में विमान के इंजन को नुकसान पहुंचा है।
राहत की बात यह है इस घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है सभी यात्री सुरक्षित हैं। ख़बर के मुताबिक, इस घटना से एयर इंडिया की फ्लाइट का एक इंजन क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना के फौरन बाद जांच शुरू कर दी गई है।
Electric Baggage Tractor hit engine of aircraft AI 348 Delhi-Shanghai ready to take off at IGI Airport. Aircraft grounded. Probe ordered pic.twitter.com/QsjFuDyd0i
— ANI (@ANI) October 14, 2017
बता दें कि, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस तरह का यह कोई पहला हादसा नहीं है। इससे पहले मंगलवार(8 अगस्त) को इथोपियन एयरलाइंस और एयर इंडिया के विमानों के पंख आपस में टकरा गए थे।