दिल्ली में आज एक बार फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके

0

देश की राजधानी दिल्ली में आज एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि, भूकंप की तीव्रता काफी कम थी। अधिकतर लोग इसे महसूस ही नहीं कर पाए।

समाचार एजेंसी पीटीआई के रिपोर्ट के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई।

बता दें कि, इससे पहले रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि, रविवार की तुलना में आज भूकंप की तीव्रता कम बताई जा रही है। कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन है ऐसे में भारी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकलते हुए देखे गए थे। रविवार को भूकंप के रिएक्टेर स्केल की तीव्रता 4 के आसपास बताई गई थी।

Previous articleANI caught spreading fake news once again by wrongly quoting Tamil Nadu Health Secretary, forced to delete tweet on hidden reference to Tablighi Jamaat
Next article10th wedding anniversary in COVID-19 lockdown: Farah Khan unable to call tennis star Sania Mirza; fans wonder if Anam Mirza’s sister has kept her phone in quarantine