गुजरात के दौरे पर गए पीएम मोदी ने गुरुवार(29 जून) को कहा था कि ‘गो भक्ति के नाम पर लोगों को मारना स्वीकार नहीं किया जा सकता। लेकिन उसके बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कई ट्वीट कर पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला है।
दिग्विजय सिंह ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि, मोदी जी- “गौरक्षा के नाम पर किसी की जान लेना उचित नहीं हैं।” और धर्म के नाम पर मोदी जी? साथ ही उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि, मोदी जी नौटंकी करना बंद करो और साहस है तो मोब लिंचिंग करने वालों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम में बंद करो।
मोदी जी- "गौरक्षा के नाम पर किसी की जान लेना उचित नहीं हैं।"
और धर्म के नाम पर मोदी जी?— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 30, 2017
मोदी जी नौटंकी करना बंद करो और साहस है तो मोब लिंचिंग करने वालों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम में बंद करो।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 30, 2017
साथ ही उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा कि, और किसी को आपके इस बयान पर भरोसा हो जाये पर जो आपको भाजपा और संघ को जानते हैं उनको कोई भ्रम नहीं है।
और किसी को आपके इस बयान पर भरोसा हो जाये पर जो आपको भाजपा और संघ को जानते हैं उनको कोई भ्रम नहीं है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 30, 2017
इतना ही नहीं दिग्विजय सिंह ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि, तत्काल National Integration Council की बैठक बुलाओ, जो नफ़रत फैलाने वाले बयान/भाषण देते हैं उनके ख़िलाफ सख़्त कार्यावाही करो।
तत्काल National Integration Council की बैठक बुलाओ। जो नफ़रत फैलाने वाले बयान/भाषण देते हैं उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्यावाही करो।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 30, 2017
यह आपकी सोची समझी हिन्दू मुसलमान को लड़ाने की राजनैतिक रणनीति है। चोर से कह रहे है चोरी कर और साहूकार को कह रहे है जागते रहो।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 30, 2017
बता दें कि, गुजरात के दौरे पर गए पीएम मोदी ने गुरुवार(29 जून) को कहा कि, ‘गो भक्ति के नाम पर लोगों को मारना स्वीकार नहीं किया जा सकता। साथ ही उन्होंने कहा था कि, महात्मा गांधी और विनोबा भावे से ज्यादा किसी ने गोरक्षा की बात नहीं की महात्मा गांधी भी आज होते तो इसके खिलाफ होते।
यह रास्ता बापू का नहीं हो सकता, विनोबा का संदेश यह नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर किसी ने गलत किया है तो कानून उसके खिलाफ काम करेगा, देश में किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने का हक नहीं है।
पीएम मोदी ने कहा कि गोरक्षा के नाम पर हिंसा बंद होनी चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि देश के मौजूदा हालात पर दुख हो रहा है। पीएम ने कहा कि गोरक्षा के नाम पर किसी की हत्या करना स्वीकार्य नहीं है, गांधी और विनोबा से गोरक्षा करना सीखें।
#WATCH PM Modi says, 'Killing people in the name of Gau Bhakti is not acceptable. This is not something Mahatma Gandhi would approve of.'. pic.twitter.com/43caDXmGzt
— ANI (@ANI) June 29, 2017
बता दें कि मुसलमानों के खिलाफ बढ़ती हिंसा को लेकर भारतीय मुसलमान गुस्से में हैं। इससे पहले दिल्ली से मथुरा जा रही ईएमयू ट्रेन में मामूली विवाद के बाद गुरुवार(22 जून) को हरियाणा के बल्लभगढ़ निवासी मुसलमान युवक जुनैद खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।