भारत के विश्वकप से बाहर होते ही धोनी के संन्यास को लेकर उठा सवाल, तो विराट कोहली ने दिया यह बड़ा बयान

0

रविंद्र जडेजा की आकर्षक पारी के बावजूद भारत को शीर्ष क्रम की नाकामी के कारण विश्व कप सेमीफाइनल में बुधवार को न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हार का सामना करना पड़ा, जिससे उसका क्रिकेट महाकुंभ में सफर भी समाप्त हो गया। विश्व कप सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम की हार के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर एक बार फिर से सवाल उठने शुरू हो गए।

MS Dhoni and Virat Kohli (Reuters Photo)

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के कयासों के बीच बुधवार को कहा कि इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने भविष्य की अपनी योजनाओं के बारे में उन्हें अभी तक कुछ नहीं बताया है। धोनी ने भारत की विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हार में 72 गेंदों पर 50 रन बनाए तथा कप्तान ने फिर से बीच के ओवरों में इस विकेटकीपर बल्लेबाज की धीमी बल्लेबाजी के लिए उनका बचाव किया।

पीटीआई के मुताबिक, कोहली से पूछा गया कि क्या धोनी ने उसे भविष्य की अपनी योजनाओं के बारे में कुछ बताया है, क्योंकि वेस्टइंडीज दौरे के लिए जल्द ही टीम घोषित की जाएगी, इस पर भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘नहीं। उन्होंने अभी तक हमें कुछ नहीं बताया है।’’ धोनी ने जब क्रीज पर कदम रखा तब स्कोर पांच विकेट पर 71 रन था और उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर एक समय टीम की उम्मीदें जगा दी थी।

कोहली ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि धोनी ने एक छोर संभालकर जडेजा को स्वच्छंद होकर खेलने की छूट दी। उन्होंने सही तरीके से बल्लेबाजी की। उन्हें टीम की स्थिति के अनुसार खास भूमिका दी गई थी और उन्होंने उसी तरह से बल्लेबाजी की। उन्होंने उस परिस्थिति में शतकीय साझेदारी निभाई।’’

भारतीय कप्तान का मानना है कि बाहर बैठकर आलोचना करना आसान होता है। वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि धोनी का रन आउट होना टर्निंग प्वाइंट रहा। विलियमसन से पूछा गया कि अगर वह कप्तान होते तो क्या वह धोनी को टीम में बनाये रखते, उन्होंने मजाकिया लहजे में सवाल किया, ‘‘क्या वह अपनी राष्ट्रीयता बदल रहे हैं?’’

Previous articleरवींद्र जडेजा की उम्दा पारी के बाद संजय मांजरेकर ने की तारीफ तो ट्विटर लोगों ने ली चुटकी, जमकर हुए ट्रोल
Next articleJournalists’ body bans Kangana Ranaut after intimidation, actress hits back calling media persons ‘rotten, traitors, cheap who can be bought for Rs 50’