प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में एक रैली को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला और दावा किया कि टीएमसी के 40 विधायक उनके संपर्क में है। पीएम मोदी के इस दावे पर टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि एक्सपायरी बाबू पीएम इतना समझ लें कि उनके साथ टीएमसी का एक पार्षद तक नहीं जाएगा।
डेरेक ओब्रायन ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए लिखा, ‘एक्सपायरी बाबू पीएम, कोई आपके साथ नहीं जाएगा, एक पार्षद भी नहीं। आप चुनाव प्रचार कर रहे हैं या खरीदफरोख्त कर रहे हैं। आपका एक्सपायरी डेट नजदीक है। हम चुनाव आयोग से इसकी शिकायत कर रहे हैं।’ टीएमसी सांसद ने कहा कि वे पीएम मोदी के खिलाफ खरीदफरोख्त की कोशिश की शिकायत दर्ज करेंगे।
Expiry Babu PM , let’s get this straight. Nobody will go with you. Not even one councillor. Are you election campaigning or horse trading! Your expiry date is near. Today, we are complaining to the Election Commission. Charging you with horse trading #LokSabhaElection2019
— Derek O'Brien | ডেরেক ও’ব্রায়েন (@derekobrienmp) April 29, 2019
बता दें कि, पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में रैली के दौरान ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। साथ ही पीएम मोदी ने दावा किया था, ‘दीदी, आपकी जमीन खिसक चुकी है और दीदी देख लेना 23 मई को जब नतीजे आएंगे चारों तरफ कमल खिलेगा तो आपके विधायक भी आपको छोड़कर भाग जाएंगे। आज भी दीदी आपके 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं।’
#WATCH Prime Minister Narendra Modi in Serampore, West Bengal: Didi, on 23 May when the results will come, lotus will bloom everywhere and your MLAs will leave you. Even today, didi, 40 of your MLAs are in contact with me. pic.twitter.com/XaZQ4BORwO
— ANI (@ANI) April 29, 2019