पूर्व PM मनमोहन सिंह ने नोटबंदी को बताया ‘विनाशकारी आर्थिक नीति’, कहा- इस ‘भारी गलती’ को स्वीकार करें मोदी

0

कल यानी 8 नवंबर (बुधवार) को नोटबंदी को एक साल पूरे हो जाएंगे। इस पर देश की दोनों बड़ी पार्टियों के बीच सियासी तनातनी भी शुरू हो गई है। एक तरफ कांग्रेस के नेतृत्व में 18 विपक्षी दलों ने इस घोषणा का एक वर्ष पूरा होने पर जहां ‘काला दिवस’ मनाने की घोषण की है, वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी ने इस दिन कालाधन विरोधी दिवस (रिपीट कालाधन विरोधी दिवस) मनाने की घोषणा की है। इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नोटबंदी को ‘विनाशकारी आर्थिक नीति’ (कैटस्ट्रॉफिक इकोनॉमी पॉलिसी) करार दिया है। साथ ही कहा है कि इससे (नोटबंदी) असमानता बढ़ सकती है और भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में यह ‘अब तक की सबसे बड़ी सामाजिक विपत्ति’ साबित होगी।

मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि इस ‘भारी गलती’ को स्वीकार करें और अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण के लिए आम सहमति की दिशा में काम करें। उन्होंने एक वेबसाइट से साक्षात्तार में कहा कि नोटबंदी एक विनाशकारी आर्थिक नीति साबित होने जा रही है।

हिंदुस्तान में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि इसके (नोटबंदी) कारण कई तरह की आर्थिक, सामाजिक, प्रतिष्ठात्मक और संस्थागत क्षति हुई है। जीडीपी का गिरना आर्थिक नुकसान का महज एक संकेतक है। इसका हमारे समाज के गरीब तबकों पर तथा व्यापार पर जो असर हुआ है, वह किसी आर्थिक सूचक की तुलना में कहीं अधिक हानिकारक है।

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि इसका (नोटबंदी का) तुरंत असर नौकरियों पर पड़ा है। हमारे देश की तीन चौथाई गैर-कृषि रोजगार छोटे और मझोले उद्यमों के क्षेत्र में हैं। नोटबंदी से इस क्षेत्र को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। इसलिए नौकरियां चली गईं और नई नौकरियां पैदा नहीं हो रही हैं।

उन्होंने कहा कि मैं नोटबंदी के दीर्घकालिक असर के बारे में चिंतित हूं। हालांकि जीडीपी में हाल की गिरावट के बाद सुधार दिख रही है, लेकिन हमारे आर्थिक विकास की प्रकृति के लिए बढ़ती असमानता एक बड़ा खतरा है। नोटबंदी इसे बढ़ा सकती है, जिसे भविष्य में सुधारना कठिन होगा।

 

Previous articleखराब EVM और वीवीपैट पर गुजरात हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस
Next articleSingle mom loses job for showing middle finger at Donald Trump