कोयला घोटाला: दिल्ली की एक विशेष अदालत ने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे दिलीप रे को दोषी ठहराया

0

दिल्ली की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में मंत्री रहे दिलीप रे को वर्ष 1999 में झारखंड में एक कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितताओं से संबंधित कोयला घोटाले मामले में दोषी ठहराया।

दिलीप रे

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश भरत पाराशर ने झारखंड के कोल ब्लॉक आवंटन के मामले में दिलीप रे को आपराधिक साजिश और अन्य अपराधों को लेकर दोषी ठहराया। दिलीप रे 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में राज्य मंत्री (कोयला) थे।

अदालत ने कोयला मंत्रालय के तत्कालीन दो वरिष्ठ अधिकारी, प्रदीप कुमार बनर्जी और नित्या नंद गौतम, कैस्ट्रोन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (सीटीएल), इसके निदेशक महेंद्र कुमार अग्रवाल और कैस्ट्रॉन माइनिंग लिमिटेड (सीएमएल) को भी दोषी ठहराया।

अदालत सजा के संबंध में 14 अक्टूबर को दलीलें सुनेगी। यह मामला 1999 में झारखंड के गिरिडीह में ‘ब्रह्मडीह कोयला ब्लॉक’ के आवंटन से जुड़ा है।

Previous articleUGC NET Admit Card 2020: 9 और 17 अक्टूबर को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ugcnet.nta.nic.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Next articleAIADMK के 36 वर्षीय दलित विधायक ए प्रभु ने 19 साल की ब्राह्मण लड़की से रचाई शादी