शनिवार की सुबह दिल्ली मे बलात्कार की दो घटनाओ ने इन्सानियत को शर्मसार कर दिया
आनंद बिहार इलाके में एक पांच साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर सामुहिक बलात्कार किया गया है। पब्लिक ने आरोपी की जम कर पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया । कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बच्ची को नाज़ुक हालत में डॉ हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से डॉक्टरों ने उसे ज़ी टीवी अस्पताल में रेफेर कर दिया है। बच्ची की हालत काफी नाज़ुक बताई जा रही है। पुलिस ने आईपीसी धरा 376 डी और चार पोस्को एक्ट (Protection of Children from Sexual Offences Act) के तहत मुकदमा दायर कर दिया है।
दूसरी जगह दिल्ली में ही रामलीला मंचन के दौरान कुछ बाइक पर सवार लोगों ने एक ढाई साल की बच्ची का किडनैप करने के बाद सामूहिक बलात्कार किया। मंचन के दौरान कुछ देर के लिए लाइट चली गयी थी उतनी ही देर में कुछ बाइक पर सवार लोग आये और बच्ची को उठा कर ले गए, वहां मौजूद लोगों ने उनका पीछा भी किया लेकिन बाइकर्स भागने में कामयाब रहे।