नेशनल हेराल्ड केस: BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मांगा जवाब

0

दिल्ली हाई कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में निचली अदालत में सुनवाई पर रोक लगाते हुए सोमवार को मामले में कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर जवाब मांगा।

(AFP file photo)

भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने नेशनल हेराल्ड मामले में निचली अदालत के फैसले को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। निचली अदालत ने उनकी याचिका में पेश किए गए प्रमुख साक्ष्यों के आधार पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी एवं अन्य के खिलाफ मुकदमा चलाए जाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।

न्यायमूर्ति सुरेश कैत ने सोनिया और राहुल गांधी, एआईसीसी महासचिव ऑस्कर फर्नांडिस, सुमन दुबे, सैम पित्रोदा और ‘यंग इंडिया’ (वायआई) से 12 अप्रैल तक स्वामी की याचिका पर जवाब देने को कहा।

भाजपा सांसद की ओर से पेश हुए वकील सत्या सभरवाल और गांधी परिवार तथा अन्य की ओर से पेश हुए वकील तरन्नुम चीमा ने उच्च न्यायालय के नोटिस जारी करने की और सुनवाई 12 अप्रैल तक स्थगित करने की पुष्टि की।

भाजपा नेता ने निचली अदालत में दायर निजी आपराधिक शिकायत में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा अन्य लोगों पर नेशनल हेराल्ड के जरिए धोखाधड़ी एवं अनुचित तरीके से धन प्राप्त करने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleIndian Navy Tradesman Recruitment 2021: भारतीय नौसेना में 10वीं पास के लिए 1159 पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू; उम्मीदवार joinindiannavy.gov.in पर जाकर करें अप्लाई
Next articleजी न्यूज़ ने चलाई अध्ययन सुमन की आत्महत्या की फर्जी खबर, बेटे की मौत की अफवाह पर भड़के शेखर सुमन; चैनल के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की कही बात; चैनल ने मांगी माफी