कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ी, साकेत के मैक्स अस्पताल में किए गए शिफ्ट

0

कोरोना वायरस से संक्रमित आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को साकेत के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। वहां उनका इलाज प्लाज्मा थेरपी द्वारा किया जाएगा।

सत्येंद्र जैन

बता दें कि, इससे पहले बुधवार को कोरोना की पुष्टि के बाद उन्हें दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को फेफड़े में संक्रमण बढ़ने के बाद ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक सत्येंद्र जैन को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। उनका बुखार भी लगातार बना हुआ है।

इस बीच, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सत्येंद्र जैन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कोरोना वायरस (COVID -19) संक्रमण से जूझ रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के जल्दी ठीक होने की कामना की है।

बता दें कि, सत्येंद्र जैन का बुधवार को कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था। इसके बाद से ही उनका दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा था। मंगलवार को उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था, तब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। बाद में बुधवार को फिर उनका टेस्ट कराया गया था और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन की अस्‍वस्‍थता के कारण उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की जिम्‍मेदारी सौंपी है। जैन की गैरमौजूदगी में उनके सभी विभागों का प्रभार उप मुख्यमंत्री सिसोदिया को दिए गए हैं।

Previous articleToday Sushant Singh Rajput has died, tomorrow you can hear same about singer: Sonu Nigam indirectly attacks Salman Khan, ‘music mafia’ of Bollywood
Next articleआतंकवादियों के साथ पकड़े गए जम्मू कश्मीर के निलंबित DSP दविंदर सिंह को कोर्ट ने दी जमानत, चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई दिल्ली पुलिस