दिल्ली सरकार के एक शीर्ष अधिकारी लापता, पत्नी ने फेसबुक पोस्ट कर दी जानकारी; पुलिस ढूंढने में जुटी

0

दिल्ली सरकार के सूचना एवं प्रचार निदेशालय (डीआईपी) के एक शीर्ष अधिकारी लापता हो गए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि अधिकारी ने एक ‘नोट’ (पत्र) छोड़ा है, जिसमें लिखा हुआ है कि वह अपनी मर्जी से जा रहे हैं। पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर उनकी जांच में जुट गई हैं।

दिल्ली सरकार

डीआईपी में उप निदेशक नलिन चौहान की पत्नी ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण वह (नलिन) अस्वस्थ हो गए थे, वह इस रोग से उबरने के बाद पांच दिसंबर को अस्पताल से लौटे थे लेकिन कोविड बाद के तनाव के चलते वह कुछ परेशान थे।

उनकी पत्नी ने फेसबुक पोस्ट में कहा है कि चौहान अपने आवास के पास से गुरुवार सुबह लापता हो गए। उन्होंने लिखा, ‘‘वह अपना मोबाइल फोन भी साथ नहीं ले गये। यह घर पर ही है। हमनें पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार चौहान गुरुवार से लापता हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चौहान किस रास्ते से जा सकते है या या किस ओर गए होंगे यह पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleYuvraj Singh refuses to address Yograj Singh as his father in extraordinary post, wants peaceful resolution of farmers’ protest; cricketer married Hazel Keech, friend of Aamir Khan’s daughter Ira Khan
Next articleकृषि कानूनों पर किसानों का हल्लाबोल: किसानों ने कई टोल प्लाजा पर किया कब्जा, बिना टैक्स दिए बेधड़क निकाली गाड़ियां; दिल्ली की सीमाओं पर बढाई गई सुरक्षा