मानहानि केस: केजरीवाल के वकील जेठमलानी ने जेटली से पूछा- क्या PM मोदी को गवाह के तौर पर बुलाया जाए

0

साल 2013 में बीजेपी से 6 साल के लिए निष्कासित किये गये जेठमलानी ने कोर्ट में दो घंटे की कार्यवाही के दौरान जेटली से डीडीसीएम में कथित तौर पर 57 करोड़ रुपये के गबन से जुड़े सवाल भी पूछे। जेटली ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि यह पैसा खेल के लिए बुनियादी ढांचे के निर्माण पर खर्च किया गया था और इसका पूरा हिसाब मौजूद है।

बता दें कि डीडीसीए में कथित आर्थिक अनियमितताओं को लेकर केजरीवाल ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि जेटली के डीडीसीएम का अध्यक्ष रहने के दौरान कई घोटाले हुए थे। इन आरोपों के खिलाफ जेटली अदालत गए और केजरीवाल सहित आशुतोष, कुमार विश्वास, संजय सिंह, राधव चड्डा और दीपक वाजपेयी के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का मानहानि दावा किया है। इसके अलावा उन्होंने पटियाला हाउस कोर्ट में इसी मामले में आपराधिक मानहानि का मामला भी दर्ज करवाया है।

1
2
Previous articleThane: Three get three years RI for molesting teenage girl
Next articlePM मोदी के भाई केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ करेंगे आंदोलन