नई दिल्ली। गुजरात के अमरेली जिले में चुनाव विवाद को लेकर एक गांव के दलित सरपंच की तीन लोगों ने कथित तौर पर हत्या कर दी। इसके बाद मृतक के समुदाय ने आरोपियों को जेल में भेजे जाने तक शव लेने से इंकार कर दिया। पुलिस अभी तक एक आरोपी को गिरफ्तार कर पाई है।
पुलिस अधीक्षक जगदीश पटेल ने बताया कि जयसुख मदहद (25) पर चुनाव विवाद को लेकर तीन लोगों ने कल(28 फरवरी) देर रात हमला किया। हमलावरों में दो भाई शामिल थे।
उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी दीप धडहल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अन्य हमलावरों की तलाश जारी है। तीनों वलसाड़ से हैं।
पटेल ने कहा कि ‘मदहद की तीन लोगों ने जान ले ली, जिन्होंने उसे पिछले साल सरपंच का चुनाव नहीं लड़ने के प्रति आगाह किया था। हमने मुख्य आरोपी दीप धड़हल को पकड़ लिया है। उसका भाई युवी तथा एक अन्य मधु वाला फरार है।