छत्तीसगढ़ के सुकमा में CRPF जवान ने साथियों पर चलाई गोली, चार जवानों की मौत, 3 घायल

0

छत्तीसगढ़ के सुकमा के मरईगुड़ा थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) कैंप में एक जवान की फायरिंग में सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के 4 जवानों की मौत हो गई और 3 जवान घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

छत्तीसगढ़
फोटो: ANI

सीआरपीएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह घटना सोमवार सुबह करीब 3:25 बजे की है। ख़बरों के मुताबिक, एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि, सीआरपीएफ जवानों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो बाद में हिंसा में बदल गया। इसके बाद सीआरपीएफ जवान आपे से बाहर हो गया और उसने गोलीबारी शुरू कर दी। इसी घटना में चार सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई।

घटना के बाद सीआरपीएफ के अधिकारी मामले की जांच में लगे हुए हैं। अभी यह कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जवान ने साथियों पर गोली किस वजह से चलाई।

Previous articleFrench publication drops new bombshell in Rafale Scam, says CBI, ED knew about Rs. 65 crore bribe to middleman Sushen Gupta but took no action
Next articleCBI ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री हितेश्वर सैकिया के बेटे अशोक सैकिया को किया गिरफ्तार