मध्य प्रदेश: कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, विधायक नारायण पटेल ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा

0

राजस्थान में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। राज्य में चल रहीं उपचुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने गुरुवार (23 जुलाई) को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के मंधाता से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने विधायक नारायण पटेल का इस्तीफा स्वीकार किया लिया है। हालांकि, ख़बर लिखे जाने तक वजहों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है कि उन्होंने इस्तीफा क्यों किया है। बता दें कि, कुछ दिन पहले कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न लोधी और सावित्री देवी ने भी इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर ली थी।

गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश में कांग्रेस के लिए संकट की शुरुआत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की थी जो अपने 22 विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हुए थे। इसके अलावा दो विधायकों के निधन और अब लोधी के बाद सुमित्रा देवी की ओर से इस्तीफा दिए जाने के बाद 26 विधानसभा सीट खाली हो गई हैं, जिन पर उपचुनाव होने हैं।

सियासी गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस के कई और विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। पिछले दिनों एक बीजेपी नेता ने दावा किया था कि 10 के करीब कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं। इसके बाद कमलनाथ ने भोपाल बुलाकर कुछ विधायकों से मुलाकात भी की थी।

Previous article“Voice of dissent cannot be suppressed”: Sachin Pilot and 18 MLAs get huge boost from Justice Arun Mishra’s remarks in Supreme Court
Next article” Incorrigible LIE”: Amitabh Bachchan calls out ‘fake’ news after Arnab Goswami’s former channel reports Bollywood megastar tests negative for COVID-19