भारी निराशा, आपराधिक कुप्रबंधन और पीड़ा का रहा मोदी सरकार में पिछला एक साल: कांग्रेस

0

कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने के मौके पर शनिवार (30 मई) को दावा किया कि पिछला एक साल देश के लिए भारी निराशा, कुप्रबंधन और असीम पीड़ा देने वाले रहा है। पार्टी ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ के मौके पर ‘बेबस लोग, बेरहम’ सरकार’ का नारा दिया है कि और सरकार की ‘विफलताओं’ की 16 सूत्री सूची जारी की है।

कांग्रेस
फाइल फोटो

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारी निराशा, आपराधिक कुप्रबंधन एवं असीम पीड़ा का साल सातवें साल की शुरुआत में भारत एक ऐसे मुकाम पर आकर खड़ा है, जहां देश के नागरिक सरकार द्वारा दिए गए अनगिनत घावों व निष्ठुर असंवेदनशीलता की पीड़ा सहने को मजबूर हैं।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘पिछले छः सालों में देश में भटकाव की राजनीति एवं झूठे शोरगुल की पराकाष्ठा मोदी सरकार के कामकाज की पहचान बन गई। दुर्भाग्यवश, भटकाव के इस आडंबर ने मोदी सरकार की राजनैतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा तो किया, परंतु देश को भारी सामाजिक व आर्थिक क्षति पहुंचाई।’’

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘‘ढोल नगाड़े बजाकर बड़े बड़े वादे कर सत्ता में आई यह सरकार देश को सामान्य रूप से चलाने की एक छोटी सी उम्मीद भी पूरा करने में विफल रही तथा उपलब्धि के नाम पर शून्य साबित हुई है। उन्होंने कहा कि ‘सरकार और प्रधानमंत्री द्वारा निर्मित’ त्रासदियों से देश पिछले कुछ वर्षों से जूझ रहा था और अब भी जूझ रहा है।

गौरतलब है कि, केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण कर लिया हैI 30 मई 2019 को प्रधानमंत्री मोदी ने अपना पद भार ग्रहण करने के उपरांत अपने निर्धारित एजेंडे के अंतर्गत गरीबों, दलितों, पिछड़ों, महिलाओं एवं युवकों के समग्र कल्याण हेतु चलाई जा रही वरीयता आधारित योजनाओं को पुनः गति प्रदान की। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleउत्तर प्रदेश: गरीबी से परेशान होकर शख्स ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लॉकडाउन को ठहराया जिम्मेदार
Next article“आप सिर्फ एक खास समुदाय के लोगों की मदद कर रहे हो क्या?”, शख्स के इस ट्वीट पर स्वरा भास्कर ने दिया मुंहतोड़ जवाब