उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में नवजातों की मौत सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मेडिकल कालेज में सिर्फ अगस्त महीने के दौरान अब तक 290 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस बीच सीएम योगी ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसे विपक्षी पार्टियां बीजेपी सरकार के खिलाफ राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं।
दरअसल, बुधवार(30 अगस्त) को लखनऊ के कार्यक्रम में लोगों द्वारा जिम्मेदारियों से भागने की आदत पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे लगता है कहीं ऐसा ना हो कि लोग अपने बच्चों के दो साल के होते ही सरकार के भरोसे छोड़ दें, सरकार उनका पालन पोषण करे।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, सीएम योगी ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कहीं ऐसा न हो कि लोग अपने बच्चे दो साल के होते ही सरकार के भरोसे छोड़ दें। सरकार उनका पालन पोषण करे।’ उन्होंने आगे आम नागरिकों की जिम्मेदारी का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘मीडिया कहता है कि फलानी जगह कूड़ा पड़ा है। हम लोग मानते हैं सरकार की जिम्मेदारी है। लगता है सारे जिम्मेदारियों से मुक्त हो गए हैं।’
Mujhe lagta hai kahin aisa na ho, log apne bachhe, jaise hi 2 saal ke ho, sarkar ke bharose chhodd de, sarkar unka paalan poshan kare: UP CM pic.twitter.com/nQYOzQtd4p
— ANI UP (@ANINewsUP) August 30, 2017
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यूपी सरकार ने 1000 करोड़ रुपए स्टार्टअप फंड के लिए आवंटित किए हैं। उन्होंने कहा कि सिडबी (SIDBI) के साथ मिलकर 15 सितंबर से इस योजना की शुरुआत की जाएगी, जिससे युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमने शिक्षा को सिर्फ अक्षर ज्ञान तक सीमित कर दिया। यदि ऐसा न हो तो नौकरी का संकट न हो।
मीडिया में सीएम का यह बयान आते ही सोशल मीडिया पर लोग तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले तीन दिनों (27, 28 और 29 अगस्त) के दौरान 61 मासूम बच्चों की मौत हो गई है।
देखिए, सोशल मीडिया पर लोगों ने कैसे जताई नाराजगी:-
Log etane murkh nahi ki apne bachcho ko aap ke bharose chhode.Gorakhpur ke hospital me dekh liye hain sabane
— Yadav Umakant (@YadavUmakant2) August 30, 2017
आप के भरोसे कोई जानवर न छोड़ें आप बच्चे के बारे मे कंहा सोच रहे हैं। गोरखपुर में आप की सरकार ने हमें बता दिया आप कितने जिम्मेदार है।
— Vikash Singh Rana (Anu) (@VikashSinghRan2) August 30, 2017
योगी जी के बयान से यह साफ हो गया है कि उ•प्र• की सरकार सिर्फ भजन करेगी बाकी प्रदेश की कोई जिम्मेदारी नही निभाएगी।
— Sunil Singh Yadav (@sunilyadv_unnao) August 30, 2017
योगी साहब को लग रहा है लोग उन पर बच्चे पालने को बोलेंगे। हम गोरखपुर कांड के बाद आप को अच्छे से जान लिये हैं साहब।
— Vikash Singh Rana (Anu) (@VikashSinghRan2) August 30, 2017
योगी जी कनाडा जैसे देशों में बच्चे के पैदा होते ही उसे सरकार राष्ट्र की धरोहर समझ उसपर खर्च करने लगती है। आपका ये… https://t.co/WwtET5Zfr5
— sandeep tomar (@umangsandeep) August 30, 2017
To sarkar me aapko kisliye bheja hai. Sarkar chalane ke liye ya zimmedariyon se peechha chhudane ke liye?
— Jai Hind?? (@Randhawa87) August 30, 2017
साहब पूरा प्रदेश गलती से आपके भरोसे है ओर बच्चे भी उसी का हिस्सा हैं ..
— Sunil Chamoli (@963825f9c3ba47d) August 30, 2017
सरकार भरोसे के लायक है,क्या???
— Ashutosh Sharma (@Ashutosh_cong) August 30, 2017
इसीलिए इन महाशय ने शादी नही की शायद
वैसे @myogiadityanath सरकार जनता के भरोसे है जनता सरकार के भरोसे नही— Karan pal singh (@karanpal32) August 30, 2017
योगी जी अपने बच्चे मे बाप को बहुत प्यारे होते हैं | आपको इस बात का एहसास नहीं हो सकता कयोंकि??? | इसलिए सरकार के भरोसे अपने बच्चे ना छोडेंगे
— Ram (@Mamtaram69691) August 30, 2017