विज द्वारा डेरा प्रेमियों के लिए मुआवजा मांगने पर CM खट्टर बोले- कोर्ट तय करेगा इसका फैसला

0

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत रामरहीम को 25 अगस्त को सीबीआई की विशेष अदालत की तरफ ने दोषी करार दिया था। दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में डेरा अनुयायी हिंसक हो गए थे, जिसमें 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। जिस पर कल हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने पंचकूला हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए मुआवजे देने की मांग रखी थी।

जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि साध्वी यौनशोषण मामले में गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसा में मारे गए डेरा प्रेमियों को मुआवजा कोर्ट के आदेशानुसार ही दिया जाएगा।

आपको बता दें कि, कल ही हरियाणा सरकार के खेल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 25 अगस्त को पंचकूला हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए मुआवजे देने की मांग रखी थी। इस मांग के पीछे अनिल विज का अपना तर्क है कि जब बीते साल जाट आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों को मुआवजा दिया गया तो फिर पंचकूला और सिरसा हिंसा में मारे गए लोगों को भी मुआवजा देना चाहिए।

बता दें कि, 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत रामरहीम को रेप के मामले में दोषी करार दिया गया था। जिसके बाद काफी हिंसा भड़क गई थी, जिसमें डेरा समर्थको की तरफ से की गई हिंसा में 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

राम रहीम दो शिष्याओं के रेप के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है। विशेष सीबीआई अदालत ने 28 अगस्त को उसे रेप के दोनों मामलों में 10-10 साल की यानी 20 साल की सजा सुनाई थी। जेल में उसका कैदी नंबर 1997 है।

वहीं दूसरी और अभी हाल ही में हरियाणा पुलिस ने 43 वांटेड क्रिमिनल्स की सूची जारी की है। इनमें हनीप्रीत इंसा का नाम सबसे ऊपर है। पुलिस का कहना है कि इन लोगों पर आगजनी, तोड़फोड़ और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है।

Previous articleShocking : Ukraine Ambassador’s phone snatched and stolen from Red Fort
Next articleBreaking – Uber loses license in London, TfL says ‘operator not fit and proper’