इस साल चीनी पटाखों पर पूरी तरह से रहेगा प्रतिबंध : दिल्ली सरकार

0

दिल्ली सरकार ने इस त्योहारी सीजन में चाइनीज पटाखों पर प्रतिबंध का पूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का संकल्प लिया और यह माना कि पाबंदियों के बावजूद शहर में इन पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल जारी रहा है।

भाषा की खबर के अनुसार, पर्यावरण विभाग का अंतरिम प्रभार संभालने के तुरंत बाद कपिल मिश्रा ने अपने सचिव को एक योजना बनाने और इस संबंध में एक परामर्श जारी करने का निर्देश दिया।

मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘पर्यावरण सचिव को पूरी दिल्ली में चीनी पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। चाइनीज पटाखे असुरक्षित, इस्तेमाल में खतरनाक माने जाते हैं और लोगों के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल असर होता है।’

‘पिछले साल का अनुभव बताता है कि यह इस्तेमाल में है और हर जगह उपलब्ध है।’

Previous articleGujarat Congress to launch protests over Dalit issue from 2 Oct
Next articleUri terror attack could be ‘reaction’ to situation in Kashmir : Nawaz Sharif