छत्तीसगढ़ के जशपुर में लखीमपुर खीरी जैसी घटना सामने आई है। यहां शुक्रवार को दुर्गा विसर्जन के दौरान कार सवार ने भीड़ को कुचल दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकी कई गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, प्रशासन ने अब तक एक ही मौत की पुष्टि की है। इस घटना का एक खौफनाक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जशपुर के पथलगांव थाना क्षेत्र में लोग दुर्गा विसर्जन की रैली में शामिल थे, जब तेज रफ्तार कार उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गई। दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर आवगमन अवरुद्ध कर दिया है। घटना में घायलों को पत्थलगांव सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
जशपुर में गाड़ी से लोगों को रौंदे जाने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दुर्गा विसर्जन के लिए निकल रहे लोगों को गाड़ी तेजी से कुचलते हुए निकल जाती है।
In a shocking incident a speeding car in Jashpur ran over people gathered for #Dussehra celebration in Pathalgaon. 4 dead many were left critically injured @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/ThLwzNqZbj
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) October 15, 2021
जशपुर के पुलिस अधिक्षक ने कहा कि लोगों पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान बबलू विश्वकर्मा और शिशुपाल साहू के रुप में हुई है। दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के निवासी हैं और छत्तीसगढ़ से जा रहे थे। दोनों आरोपियों के विरुद्ध विधि अनुसार कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।
#UPDATE | Both accused of the incident where a speeding car mowed down people in Pathalgaon, Jashpur arrested. Both – Bablu Vishwakarma and Shishupal Sahu – are residents of MP and passing through Chhattisgarh. Action is being taken against them: Jashpur SP office#Chhattisgarh
— ANI (@ANI) October 15, 2021
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख जताते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदयविदारक है। दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथमदृष्टया दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है। जांच के आदेश दिए गए हैं। कोई भी बख्शा नहीं जाएगा। सबके साथ न्याय होगा। ईश्वर दिवंगतजनों की आत्मा को शांति दे। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।”
घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 15, 2021