छत्तीसगढ़ के जशपुर में बड़ा हादसा: दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचला, चार लोगों की मौत और कई गंभीर रूप से घायल; सामने आया खौफनाक वीडियो

0

छत्तीसगढ़ के जशपुर में लखीमपुर खीरी जैसी घटना सामने आई है। यहां शुक्रवार को दुर्गा विसर्जन के दौरान कार सवार ने भीड़ को कुचल दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकी कई गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, प्रशासन ने अब तक एक ही मौत की पुष्टि की है। इस घटना का एक खौफनाक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

छत्तीसगढ़

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जशपुर के पथलगांव थाना क्षेत्र में लोग दुर्गा विसर्जन की रैली में शामिल थे, जब तेज रफ्तार कार उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गई। दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर आवगमन अवरुद्ध कर दिया है। घटना में घायलों को पत्‍थलगांव सिविल अस्‍पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

जशपुर में गाड़ी से लोगों को रौंदे जाने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दुर्गा विसर्जन के लिए निकल रहे लोगों को गाड़ी तेजी से कुचलते हुए निकल जाती है।

जशपुर के पुलिस अधिक्षक ने कहा कि लोगों पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान बबलू विश्वकर्मा और शिशुपाल साहू के रुप में हुई है। दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के निवासी हैं और छत्तीसगढ़ से जा रहे थे। दोनों आरोपियों के विरुद्ध विधि अनुसार कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख जताते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदयविदारक है। दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथमदृष्टया दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है। जांच के आदेश दिए गए हैं। कोई भी बख्शा नहीं जाएगा। सबके साथ न्याय होगा। ईश्वर दिवंगतजनों की आत्मा को शांति दे। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।”

Previous articleBritish MP Sir David Amess dies after being stabbed at monthly surgery in constituency, one arrested
Next articleKolkata Knight Riders defeated by 27 runs by Chennai Super Kings; decision to field first proves costly