कांग्रेस के नए विधायक दल के नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को राजभवन में पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। चन्नी पंजाब में मुख्यमंत्री बनने वाले दलित समुदाय के पहले व्यक्ति हैं। शपथ ग्रहण का ये कार्यक्रम चंडीगढ़ में आयोजित किया गया। पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले रूपनगर के एक गुरुद्वारे में पूजा-अर्चना की थी।
उनके अलावा सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओम प्रकाश सोनी ने भी शपथ ली है, वो डिप्टी सीएम बताए जा रहे हैं। चन्नी दलित सिख (रामदसिया सिख) समुदाय से आते हैं और अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे। चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के 16वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है।