मुंबई के घाटकोपर इलाके में मंगलवार(25 जुलाई) की सुबह एक 4 इमारत गिरने से करीब 7 लोगों की मौत हो गई, मरने वाले की संख्या अभी बढ़ भी सकती है। साथ ही इस मलबे में 30 से 35 लोगों के फंसे होने की आशंका बताई जा रही है, मलबा हटाने का काम जारी है।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बिल्डिंग काफी जर्जर हो चुकी थी और शहर में लगातार हो रही बारिश से वह गिर गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ नीचे काम चल रहा था। इमारत 15 साला पुरानी बताई जा रही है।
#Visuals: Ghatkopar (Mumbai) building collapse – 9 people rescued, more than 30 still feared trapped. pic.twitter.com/TWatJ1yuNu
— ANI (@ANI) July 25, 2017
सूचना मिलते ही दमकल कर्मी और बीएमसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थन पर पहुंच गये हैं और बचाव कार्य युद्ध-स्तर पर जारी है। मौके पर पहुंच गई और लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।