मुंबई: चार मंजिला इमारत गिरने से 7 की मौत, मलबे में 30 से ज्यादा लोग फंसे

0

मुंबई के घाटकोपर इलाके में मंगलवार(25 जुलाई) की सुबह एक 4 इमारत गिरने से करीब 7 लोगों की मौत हो गई, मरने वाले की संख्या अभी बढ़ भी सकती है। साथ ही इस मलबे में 30 से 35 लोगों के फंसे होने की आशंका बताई जा रही है, मलबा हटाने का काम जारी है।

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बिल्डिंग काफी जर्जर हो चुकी थी और शहर में लगातार हो रही बारिश से वह गिर गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ नीचे काम चल रहा था। इमारत 15 साला पुरानी बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही दमकल कर्मी और बीएमसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थन पर पहुंच गये हैं और बचाव कार्य युद्ध-स्तर पर जारी है। मौके पर पहुंच गई और लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

Previous articleछत्तीसगढ़: वन विभाग की जमीन पर BJP मंत्री की पत्नी बनवा रहीं है रिसोर्ट
Next article357 babus, 24 IAS officers punished: DoPT tells PM