कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस सरकार में एकमात्र BSP के मंत्री एन महेश ने दिया इस्तीफा

0

कर्नाटक की जनता दल (एस) और कांग्रेस गठबंधन सरकार में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के एकमात्र मंत्री एन महेश ने गुरुवार(11 अक्टूबर) को इस्तीफा दे दिया।

उन्होंने इस्तीफे के पीछे निजी कारण बताया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन को उनका समर्थन जारी रहेगा। बता दें कि उनका यह इस्तीफा बसपा सुप्रीमो मायावती के उस एलान के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि उनकी पार्टी राजस्थान और मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों में किसी भी कीमत पर कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी।

प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री रहे एन महेश ने मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कोल्लेगल पर अधिक ध्यान देने तथा लोकसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से अपना पद छोड़ा है।

उन्होंने कहा, ‘मेरे निर्वाचन क्षेत्र में मेरे खिलाफ अभियान चल रहा था कि मैंने बेंगलुरु में डेरा डाल लिया है और अपनी विधानसभा सीट कोल्लेगल पर ध्यान नहीं दे रहा हूं। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी का बेस मजबूत करने की भी जरूरत है।’

उन्होंने आगे कहा कि उनका समर्थन गठबंधन सरकार के साथ है और वह तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव में जेडीएस के लिए प्रचार भी करेंगे। गठबंधन सरकार में मंत्री रहे एन महेश ने कहा, ‘मेरे निजी कारणों की वजह से मैं इस्तीफा दे रहा हूं।’

इस्तीफा सौंपने के बाद महेश ने न्यूज 18 से कहा, ‘गठबंधन सरकार से मुझे कोई परेशानी नहीं है। मैने शिक्षा विभाग की बेहतरी के लिए काम किए हैं। मेरा अनुमान है कि जिसे भी मेरे बाद जिम्मेदारी सौंपी जाएगी वो मेरी ही तरह काम करेगा।’

Previous article#MeToo: अब बॉलीवुड के शोमैन सुभाष घई पर लगा रेप का संगीन आरोप, महिला ने सुनाई दिल दहला देने वाली कहानी
Next article#MeToo: अब पीयूष मिश्रा पर महिला पत्रकार ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, फेसबुक पर शेयर की आपबीती, अभिनेता ने कहा- ‘मैं शराब के नशे में था, माफी मांगता हूं’