‘बॉयज लॉकर रूम’ मामले में नया ट्विस्ट: इंस्टाग्राम ग्रुप में रेप की बात करने वाली निकली लड़की, ‘सिद्धार्थ’ के नाम से बनाया था फर्जी अकाउंट

0

सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर चल रहे आपत्तिजनक ग्रुप ‘बॉयज लॉकर रूम’ मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसे जानकार आप भी चौंक जाएंगे। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने खुलासा किया है कि आपत्तिजनक ग्रुप में एक लड़की ने लड़के के नाम से एक फर्जी आईडी बनाई थी, जिसमें वह लड़के के मन को परखने के लिए उसने खुद के गैंगरेप का जिक्र छेड़ा था।

बॉयज लॉकर रूम
फाइल फोटो

बता दें कि, दिल्ली पुलिस ने इंस्टाग्राम चैट ग्रुप ‘बॉयज लॉकर रूम’ के एडमिन को गिरफ्तार किया था और मामले में एक और नाबालिग को हिरासत में लिया था। नोएडा में पढ़ाई करने वाला एडमिन इस साल कक्षा 12 की परीक्षा में शामिल हुआ था। पुलिस ने चैट समूह के संबंध में 22 उपयोगकर्ताओं की भी पहचान की थी, जिन पर कम उम्र की लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें साझा करने का आरोप लगाया गया था।

नए खुलासे के मुताबिक, लड़की ने ‘सिद्धार्थ’ के नाम से फेक प्रोफाइल बनाकर स्नैपचैट पर लड़कों के बीच एंट्री की थी। उसने नैतिक मूल्यों और बातचीत में लगे दूसरे लड़के के चरित्र का परीक्षण करने के लिए ऐसा किया था।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (साइबर क्राइम यूनिट) अनीश रॉय के हवाले से बताया कि जांच में पता चला है कि स्नैपचैट की बातचीत असल में लड़की और लड़के के बीच थी। लड़की ने ‘सिद्धार्थ’ के रूप में प्रस्तुत करके लड़के को एक और लड़की से गैंगरेप करने की योजना का सुझाव दिया, लेकिन लड़के ने उस अपराध का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। इसके बजाय, लड़के ने लड़की सहित अपने दोस्तों को बातचीत की सूचना दी, जिन्होंने इस नकली ‘सिद्धार्थ’ का गैंगरेप करने का सुझाव दिया था। हालांकि, पुलिस ने कहा है कि लड़की के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी क्योंकि यहाँ मकसद ‘दुर्भावनापूर्ण’ नहीं था।’

साइबर सेल की जांच में सामने आया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बने ‘बॉयज लॉकर रूम’ में 24 से ज्यादा सदस्य आपस मे चैट कर रहे थे और लड़कियों की अश्लील तस्वीरें ग्रुप में डालकर लड़की के रेप की बातें कर रहे थे। लेकिन जब ये चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। दिल्ली पुलिस ने इंस्टाग्राम से भी ग्रुप के डिटेल्स मांगे थे।

Previous articleदिल्ली: राशन वितरण में तैनात 45 वर्षीय शिक्षिका और उसके पति की कोरोना वायरस से मौत
Next articleउत्तर प्रदेश: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबियत फिर बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती