VIDEO: सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वाला आरोपी बोला- “BJP एक सच्ची देशभक्त पार्टी है”

0

दिल्ली सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय के बाहर एक व्यक्ति ने मंगलवार (20 नवंबर) को उनपर लाल मिर्च का पाउडर फेंक दिया। आम आदमी पार्टी (आप) ने इस हमले को ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया और कहा कि मुख्यमंत्री पर हमले के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर साजिश रची। घटना के लिए जिम्मेदार आरोपी अनिल कुमार शर्मा नाम के शख्स को पकड़ लिया गया। पुलिस ने बताया कि नारायणा निवासी शर्मा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

इस हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। फुटेज में दिखा रहा है कि शर्मा ने मुख्यमंत्री को निशाना बनाकर पाउडर फेंका। इस हमले में मुख्यमंत्री का चश्मा टूट गया लेकिन ऐसा लग रहा है कि उनकी आंखों को कोई नुकसान नहीं हुआ। शर्मा का आधार कार्ड बरामद किया गया है। वह खैनी के पैकेटों में मिर्च का पाउडर लेकर सचिवालय आया था। केजरीवाल पर मिर्च पाउडर फेंकने के बाद शर्मा ने धमकी दी कि जेल से बाहर आकर वह उन्हें गोली मार देगा।

यह घटना दो बजकर 25 मिनट पर दिल्ली सचिवालय के तीसरे तल पर हुईं। फुटेज में दिख रहा है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल जैसे ही अपने कक्ष से निकल रहे थे, अनिल नाम के व्यक्ति ने उन्हें अपनी अर्जी थमाने का प्रयास किया जिसे मुख्यमंत्री ने कर्मचारी की ओर बढ़ा दिया। इसी दौरान अनिल पैर छूने के लिए झुका और फौरन उठकर सीएम की आंख में मिर्च फेंकने की कोशिश की। मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उसे हटाने का प्रयास किया तब तक केजरीवाल का चश्मा गिर गया।

हालांकि बाद में सुरक्षा कर्मियों ने उसे किनारे कर दिया और उसके हाथ में एक पाउच देखा। यह पाउच फटा हुआ था और इसमें मिर्च का पाउडर था। आरोपी किसी कर्मचारी का संदर्भ देकर सचिवालय आया था। आगे पूछताछ के लिए पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। यह हमला तब हुआ जब केजरीवाल तीसरे माले पर स्थित अपने कक्ष से भोजन करने के लिए निकले थे।

“BJP एक सच्ची देशभक्त पार्टी है”

इस बीच आरोपी हमलावर अनिल कुमार शर्मा का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह चिल्लाते हुए कह रहा है कि भारतीय जनता पार्टी एक देश भक्त पार्टी है। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस जब उसे गाड़ी में बैठाकर लेकर जा रहा है तभी पत्रकारों ने हमलावर से पूछा कि क्या बीजेपी से आपका कोई लेना देना है? इस उसने कहा, “बीजेपी एक सच्ची देशभक्ति पार्टी है।”

AAP का बीजेपी पर हमला

घटना के वक्त केजरीवाल के बगल में खड़े आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हमले के वक्त वह उनके बगल में थे। यह सुरक्षा में गंभीर चूक है। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री का चश्मा गिर गया। सुरक्षा में यह गंभीर खामी है। सोचिए अगर हमलावर के हाथ में कोई खतरनाक हथियार होता तो क्या होता। वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने संवाददाताओं से कहा कि हैरानी की बात है कि उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में यह हमला हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘हाल में बीजेपी के दिल्ली प्रमुख मनोज तिवारी सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के दौरान मंच के पास पहुंच गए थे। मुख्यमंत्री पर हमले की साजिश में बीजेपी दिल्ली पुलिस के साथ मिली हुई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम बीजेपी की ऐसी ओछी चालों से नहीं झुकने वाले।’’ इसके अलावा आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने इस हमले के लिए बीजेपी पर आरोप लगाया। भारद्वाज के मुताबिक, हमला मुख्यमंत्री के कार्यालय के बाहर हुआ जो एक ‘उच्च सुरक्षा’ वाला क्षेत्र है। उन्होंने इसे एक गंभीर मामला और हमले को ‘राजनीति से प्रेरित’ करार दिया।

BJP ने की निंदा

हालांकि दिल्ली बीजेपी के प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को ‘बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और न ही कोई इसे सही ठहरा सकता है। तिवारी ने कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। केजरीवाल के करीबी अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस पर उन्हें कम सुरक्षा देने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि एक महीने से भी कम अवधि में तीसरी बार केजरीवाल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है।

 

Previous articleShame on you Delhi Police: Sunita Kejriwal’s rare outbursts after chilli powder attack on husband Arvind Kejriwal
Next articleAkshay Kumar questioned by SIT of Punjab Police for alleged links with rapist Gurmeet Ram Rahim