BJP सांसद रेखा वर्मा पर कांस्टेबल को थप्पड़ मारने का आरोप, यूपी पुलिस ने दर्ज किया केस

0

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद रेखा वर्मा के खिलाफ एक पुलिस कांस्टेबल को कथित तौर पर थप्पड़ मारने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोप है कि यूपी के धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद रेखा वर्मा ने लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी श्याम सिंह से उस वक्त अभद्रता की और कथित रूप से थप्पड़ मार दिया, जब वो उनकी ड्यूटी में लगे थे।

लखीमपुर की मोहम्मदी कोतवाली में तैनात सिपाही श्याम सिंह ने केस दर्ज करवाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है। सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रिपोर्टों के मुताबिक, यह घटना रविवार यानी 9 जून को हुई थी। भाजपा नेता ने गुस्से में आकर कांस्टेबल को कथित तौर पर थप्पड़ जड़ दिया, क्योंकि वह स्पष्ट रूप से उनके निर्देशों का पालन करने में विफल रहा था।

सिपाही सिंह ने पत्रकारों से कहा, “सांसद ने मुझ पर अपमानजनक टिप्पणी की और मुझे बिना वजह थप्पड़ मारा और तुरंत मौके से चली गईं। मैंने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा।” आईएएनएस को सूत्रों ने बताया कि वर्मा लोकसभा चुनाव में अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए मोहम्मदी के एक मंदिर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं।

कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सांसद का काफिला रविवार देर रात रवाना हुआ। हालांकि, उनके जाने के तुरंत बाद, वर्मा ने कथित तौर पर फोन पर एक अन्य कांस्टेबल को बुलाया और सिंह द्वारा उनके काफिले में चलाई जा रही कार को रोकने के लिए कहा। उन्होंने कांस्टेबल से कहा कि वह सिंह को उनके पास लेकर आए और फिर कथित तौर पर सिंह को गाली देना शुरू कर दिया और थप्पड़ मार दिया।

कथित तौर पर सांसद ने पुलिस कांस्टेबल को धमकी भी दी कि वह “सुधर जाए” वरना “उसे मरवा देंगी।” वर्मा ने हालांकि इस आरोप का खंडन किया है और दावा किया है कि यह विवाद राजनीति से प्रेरित है। सांसद के रूप में अपने पिछले कार्यकाल के दौरान, वर्मा सर्दियों में कंबल वितरण का श्रेय लेने की कोशिश पर एक समारोह में अपनी पार्टी के विधायक पर कथित रूप से हमला करने को लेकर सुर्खियों में छाई थीं।

Previous articleतुम इससे बेहतर विदाई के हकदार थे: रोहित शर्मा ने युवराज सिंह ने लिए पोस्ट किया भावुक संदेश
Next articleDisha Patani’s night out with Aditya Thackeray leads to speculations about her commitment with Tiger Shroff