दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्विटर पर जब बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू को ट्रोल करने की कोशश की तो अभिनेत्री ने इसका करारा जवाब दिया है।
दरअसल, फिल्म ‘मनमर्जियां’ में सिख किरदार के सिगरेट पीने वाले सीन्स को हटाए जाने पर अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी नाराजगी जाहिर की। तापसी पन्नू ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे यकीन है कि इस एडिट के बाद अब कोई सिख स्मोक नहीं करेगा और कोई महिला गुरुद्वारे में शादी के दौरान किसी और के बारे में सोचेगी भी नहीं… यह सुनिश्चित करेगा कि मेरा धर्म शुद्ध, सही और शांतिपूर्ण बना रहे।’
I am sure this edit will assure that no Sikh will ever Smoke and no woman will ever think about ANYONE else while getting married in a Gurudwara. THIS surely will make Waheguru proud and assures that MY religion is the purest,most righteous and peaceful ! #Proud ????????
— taapsee pannu (@taapsee) September 20, 2018
तापसी के ट्वीट्स के बाद अलग-अलग लोग ट्विटर पर उनसे बहस कर रहे हैं। हालांकि, तापसी भी डट कर जवाब दे रही हैं। एक यूजर्स को जवाब देते हुए अभिनेत्री ने लिखा, ‘मुझे यकीन है कि वाहेगुरु ने जरूर शराब पीने की अनुमति दी होगी लेकिन स्मोकिंग करने की नहीं। वरना इतने समझदार, पवित्र और धार्मिक लोग विरोध क्यों करते?’
I’m sure waheguru must have approved of drinking but not smoking. Otherwise why will such sensible and pure n pious people protest. https://t.co/1ZU8MvcMf0
— taapsee pannu (@taapsee) September 20, 2018
तापसी पन्नू के इस ट्वीट पर बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कथित-तौर पर अभिनेत्री को ट्रोल करने की कोशिश की। उन्होंने लिखा, ‘आप सिर्फ अपनी फिल्म को प्रोमोट करने के लिए वाहे गुरू को याद करती हैं। अगर आप किसी धर्म या मर्यादे पर विश्वास नहीं करती हैं तो कम से कम जरूरी चेतावनियों को तो फॉलो करना चाहिए जो कहता है- धूम्रपान करना सेहत के लिए हानिकारक है।’
Remembering Waheguru just to promote your movie @taapsee Ji??
If you people don’t believe in any religion or Maryada; at least follow what statutory warning says – Cigarette smoking is injurious to health! https://t.co/WFZ4YJ2uM8
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) September 20, 2018
बीजेपी विधायक के इस ट्वीट पर अभिनेत्री की जैसे ही नजर पड़ी उन्होंने इसका करारा जवाब दिया। अभिनेत्री ने बीजेपी विधायक को जवाब देते हुए लिखा, ‘ठीक है सर। और अगली बार कृप्या कर उसे डिसक्लेमर को जरूर पढ़ लें जो किसी भी फिल्म के शुरू होने से पहले दिखलाया जाता है। इसमें कहा जाता है कि फिल्म के सभी कैरेक्टर काल्पनिक हैं… इस फिल्म में ऐसा कुछ भी करने की कोशिश नहीं की गई है जिससे किसी की भावनाएं आहत हों। यह काफी साफ-साफ अक्षरों में लिखा होता है।’
Ok sir. And next time please read the disclaimer written before a film starts that all characters are fictitious and nothing has been done in the film to hurt anyone’s sentiments. It’s quite clear and well worded.
Regards ! https://t.co/lU1V7zNN8n— taapsee pannu (@taapsee) September 20, 2018
फिल्म ‘मनमर्जियां’ के तीन सीन्स पर हंगामे के बाद उन्हें हटाया गया है। सेंसर की कॉपी के मुताबिक, अभिषेक के किरदार का 29 सेकंड्स का स्मोकिंग सीन, तापसी और अभिषेक के गुरुद्वारे में एंटर होने वाला करीब एक मिनट का सीन और तापसी का स्मोकिंग करते हुए 11 सेकंड का सीन फिल्म से हटाया गया है।
फिल्म को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी होने पर अनुराग ने हाल ही में एक लंबा नोट लिखकर सभी से माफी मांगी थी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि जिन सीन्स पर विवाद है उन्हें हटाया नहीं जा सकता है क्योंकि इससे कहानी पर असर पड़ेगा। हालांकि, सिख समुदाय की नाराजगी को देखते हुए फिल्म के प्रड्यूसर्स ने अनुराग की सहमती लिए बिना ही सेंसर को चिट्ठी भेज विवादित सीन्स को एडिट करवा दिया।