तापसी पन्नू को बीजेपी विधायक ने की ट्रोल करने की कोशिश, अभिनेत्री ने दिया करारा जवाब

0

दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्विटर पर जब बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू को ट्रोल करने की कोशश की तो अभिनेत्री ने इसका करारा जवाब दिया है।

file photo- Taapsee Pannu

दरअसल, फिल्म ‘मनमर्जियां’ में सिख किरदार के सिगरेट पीने वाले सीन्स को हटाए जाने पर अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी नाराजगी जाहिर की। तापसी पन्नू ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे यकीन है कि इस एडिट के बाद अब कोई सिख स्मोक नहीं करेगा और कोई महिला गुरुद्वारे में शादी के दौरान किसी और के बारे में सोचेगी भी नहीं… यह सुनिश्चित करेगा कि मेरा धर्म शुद्ध, सही और शांतिपूर्ण बना रहे।’

तापसी के ट्वीट्स के बाद अलग-अलग लोग ट्विटर पर उनसे बहस कर रहे हैं। हालांकि, तापसी भी डट कर जवाब दे रही हैं। एक यूजर्स को जवाब देते हुए अभिनेत्री ने लिखा, ‘मुझे यकीन है कि वाहेगुरु ने जरूर शराब पीने की अनुमति दी होगी लेकिन स्मोकिंग करने की नहीं। वरना इतने समझदार, पवित्र और धार्मिक लोग विरोध क्यों करते?’

तापसी पन्नू के इस ट्वीट पर बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कथित-तौर पर अभिनेत्री को ट्रोल करने की कोशिश की। उन्होंने लिखा, ‘आप सिर्फ अपनी फिल्म को प्रोमोट करने के लिए वाहे गुरू को याद करती हैं। अगर आप किसी धर्म या मर्यादे पर विश्वास नहीं करती हैं तो कम से कम जरूरी चेतावनियों को तो फॉलो करना चाहिए जो कहता है- धूम्रपान करना सेहत के लिए हानिकारक है।’

बीजेपी विधायक के इस ट्वीट पर अभिनेत्री की जैसे ही नजर पड़ी उन्होंने इसका करारा जवाब दिया। अभिनेत्री ने बीजेपी विधायक को जवाब देते हुए लिखा, ‘ठीक है सर। और अगली बार कृप्या कर उसे डिसक्लेमर को जरूर पढ़ लें जो किसी भी फिल्म के शुरू होने से पहले दिखलाया जाता है। इसमें कहा जाता है कि फिल्म के सभी कैरेक्टर काल्पनिक हैं… इस फिल्म में ऐसा कुछ भी करने की कोशिश नहीं की गई है जिससे किसी की भावनाएं आहत हों। यह काफी साफ-साफ अक्षरों में लिखा होता है।’

फिल्म ‘मनमर्जियां’ के तीन सीन्स पर हंगामे के बाद उन्हें हटाया गया है। सेंसर की कॉपी के मुताबिक, अभिषेक के किरदार का 29 सेकंड्स का स्मोकिंग सीन, तापसी और अभिषेक के गुरुद्वारे में एंटर होने वाला करीब एक मिनट का सीन और तापसी का स्मोकिंग करते हुए 11 सेकंड का सीन फिल्म से हटाया गया है।

फिल्म को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी होने पर अनुराग ने हाल ही में एक लंबा नोट लिखकर सभी से माफी मांगी थी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि जिन सीन्स पर विवाद है उन्हें हटाया नहीं जा सकता है क्योंकि इससे कहानी पर असर पड़ेगा। हालांकि, सिख समुदाय की नाराजगी को देखते हुए फिल्म के प्रड्यूसर्स ने अनुराग की सहमती लिए बिना ही सेंसर को चिट्ठी भेज विवादित सीन्स को एडिट करवा दिया।

Previous articleराफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर फिर बरसे राहुल गांधी, बोले- ‘आपको शर्म आनी चाहिए, आपने भारत की आत्मा से धोखा किया’
Next articleVIDEO: राफेल डील पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोले राहुल गांधी- फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने भारत के प्रधानमंत्री को ‘चोर’ कहा, सफाई दें मोदी