उत्तर प्रदेश: BJP विधायक ने अपनी सफाई में भी दिया विवादित बयान, कहा- मुसलमानों को ‘देशभक्ति’ का परिचय देना चाहिए

0

विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक विक्रम सैनी ने सोमवार (1 जनवरी) को मुसलमानों को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिस पर विवाद खड़ा हो गया था। इसके बाद उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए मंगलवार (2 जनवरी) को एक और बयान दिया है।

file photo

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए मंगलवार (2 जनवरी) को कहा कि, ‘मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि यहां (हिंदुस्तान) जो मुसलमान रह रहे हैं वो मजे में हैं और उन्हें देशभक्ति का परिचय देना चाहिए। ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ बोलने में उनको कोई परहेज नहीं होना चाहिए।’

बता दें कि, इससे पहले सोमवार (1 जनवरी) को उन्होंने कहा था कि, ‘मैं कट्टरवादी हिन्दू हूं और हमारे लिए पहले हिंदुस्तान है, ये हिन्दुओं का देश है। आज बिना जाति-भेद के सबको समान रुप से लाभ मिलता है, अब से पहले जिसकी जितनी लम्बी दाढ़ी देखी उसे उतना लम्बा चेक मिलता था।

इतना ही नहीं बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि, ‘कुछ नालायक नेताओं ने इन ‘दाढ़ीवालो’ को यहां रोक दिया था, जिससे आज हम मुसीबत में हैं। ये भी अगर चले जाते तो जो ये सारी ज़मीन हम लोगों की होती।’

बता दें कि, ऐसा कोई पहली बार नहीं है कि विधायक विक्रम सैनी अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में आए हो इससे पहले भी वो कई बार अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहें है।

विक्रम सैनी ने इससे पहले 25 मार्च को विवादित बयान देते हुए कथित तौर पर कहा था कि अगर कोई व्यक्ति वंदे मातरम या भारत माता की जय नहीं बोलेगा या कोई गोहत्या करेगा तो मेरा वादा था कि मैं उसके हाथ-पैर तुड़वा दूंगा।

सैनी ने कहा था कि ‘जो गो-माता को माता न मानते हों और उनकी हत्या करते हों, तो मैंने वादा किया था कि ऐसे लोगों के हाथ पैर तुड़वा दूंगा।’ साथ ही बीजेपी विधायक ने कहा था कि मेरे साथ युवाओं की टीम है। यह टीम ऐसी है कि अगर पाकिस्तान या चीन से युद्ध हो जाए तो बिना वेतन लिए सीमा पर जा सकते हैं।

Previous articleमहाराष्ट्र: खुले में शौच करते हुए पकड़े जाने पर लगेगा 500 रुपये का जुर्माना
Next articleकर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने आधार को अनिवार्य करने संबंधी विधेयक को दी मंजूरी