केरला के कन्नूर ज़िले में भाजपा कार्यकर्ता की गला काटकर हत्या

0

केरला के कन्नूर ज़िले में संदिग्ध तौर पर राजनीति से प्रेरित एक और हमले में 27 वर्षीय भाजपा कार्यकर्ता की गला काटकर हत्या कर दी गयी।

पुलिस ने बताया कि बिनेश का शव शाम साढ़े नौ बजे के करीब पंचायत कार्यालय के निकट मिला, जिसके पूरे शरीर पर जख्म के निशान पाये गये।

इससे पहले एक देशी बम विस्फोट में माकपा का एक कार्यकर्ता का घायल हो गया, जिसके बाद यह घटना सामने आयी।

यह राजनीतिक घटनाए सीपीआई (एम) और भाजपा- आरएसएस कार्यकर्ताओं के बीच संवेदनशील हिंसा को दर्शाती है।
25 अगस्त को , चार आरएसएस कार्यकर्ताओं ने सीपीआई ( एम) के कार्यकर्ताओं द्वारा मुज़क्किन जिले में हमला किया था।

Previous articleDalit protesters detained at BJP’s ‘social inclusiveness’ program in Gujarat
Next articlePakistan’s obedient daughters: Expected to be nice, calm but never angry