साल 2019 के चुनाव में मोदी सरकार का प्रदर्शन मुद्दा होगा : भाजपा

0

भाजपा ने आज कहा कि केंद्र में पार्टी के नेतृत्व वाली राजग सरकार का प्रदर्शन 2019 के आम चुनाव में एक मुद्दा होगा, साथ ही जोर दिया कि पार्टी भविष्य में विकास के एजेंडे से नहीं हटेगी ।

पीएचडी चैम्बर की ओर से आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मुरलीधर राव ने कहा कि भाजपा ने 2014 के चुनाव में विकास का सकारात्मक विषय लोगों के समक्ष रखा था जिसे लोगों ने स्वीकार किया और पार्टी को वोट दिया ।

File Photo

भाषा की खबर के अनुसार, उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार को मिले जनादेश का आकलन 2019 के लोकसभा चुनाव में विकास के आधार पर किया जायेगा ।

राव ने कहा, ‘‘ भाजपा विकास से दूर नहीं जा सकती और प्रधानमंत्री मोदी इससे दूर नहीं जायंेगे। मैं समझता हूं कि कामकाज :सरकार का: 2019 में अगला मुद्दा बनने जा रहा है। ’’ ‘एकात्मक मानववाद के जरिये औद्योगिक लक्ष्य हासिल करने’ के विषय पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि उद्योगों द्वारा सृजित गति को कोई सरकार या नेता पलट नहीं सकता है। किसी सरकार या नेता के लिए अपनी :उद्योग: पहल पर पीछे मुड़कर देखना असंभव है ।

Previous articleDelhi student locks up teacher in washroom of government school
Next articleडिग्री विवाद पर बोली स्मृति ईरानी, नर्सरी का रिर्काड भी मांग लो