क्या भाजपा महबूबा मुफ़्ती को भी भारत माता की जय कहने पर मजबूर करेगी- ऊमर अब्दुल्लाह

0

एआईएमआईएम के नेता असादुद्दीन ओवैसी के भारत माता की जय न कहने के बयान के बाद राजनितिक गलियों में तूफान मचा हुआ है।

कल महाराष्ट्र के विधानसभा में AIMIM के विधायक यारिस पठान के भारत माता की जय कहने से इंकार करने पर पुरे सत्र के लिए विधानसभा से निष्काषित कर दिया गया।

इस सन्दर्भ में ऊमर अब्दुल्लाह का ये ट्वीट बहुत महत्त्वपूर्ण है जिसके जरिए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि क्या भगवा पार्टी महबूबा मुफ़्ती को भी भारत माता की जय कहने पर मजबूर करेगी?

इसपर किसी भी भाजपा नेता ने कोई प्रतिक्रिया नही दिया है।

आरएसएस के नेता मोहन भगवत ने हिंदुस्तान की नवयुवा पीढ़ी के अंदर ‘देशभक्ति की भावना जगाने के लिए’ भारत माता की जय का नारा लगाने का सुझाव दिया था।

मोहन भगवत को जवाब देते हुए ओवैसी ने कहा था कि अगर उनके गले पर कोई चाकू भी रख दे तो वह भारत माता की जय नहीं बोलेंगे।

उत्तर प्रदेश में भाजपा के एक नेता, श्याम प्रकाश द्विवेदी ने फिर बयान दिया कि जो कोई भी ओवैसी की जबान काट कर लाएगा वह उसको 1 करोड़ रूपये देंगे।

Previous articleAirport Authority of India Chairman RK Srivastava removed before his tenure ended
Next articleअल्लाह के 99 नामों में किसी का मतलब हिंसा से नहीं है : मोदी