जनता का रिपोर्टर की खबर का असर, मुस्लिम युगल के साथ मारपीट करने वाले बजरंग दल के गुंडो के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

0

उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के खुर्जा नगर में मुस्लिम युगल को बेरहमी से पीटने का वीडियों वायरल होने के बाद बुलंदशहर पुलिस ने जनता का रिपोर्टर को सूचना देते हुए बताया इस प्रकरण में नामज़द बजरंग दल के कार्यकर्ताओं  के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है, और आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

जनता का रिर्पोटर पर खबर चलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने बजरंग दल के विभाग संयोजक समेत 20 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने जिला संयोजक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

गौरतलब है कि खुर्जा थाना क्षेत्र के गांधी मार्ग की कंसल वाली गली स्थित एक मकान में लोगों ने रविवार को प्रेमी युगल को  दबोच लिया था, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस युगल के साथ बेरहमी से मारपीट की थी, आरोपियों ने महिला को बेल्टों से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया था। खुर्जा थाना कोतवाल धनंजय मिश्र ने खुद वादी बनकर बजरंग दगल नगर नेता प्रवीण भाटी, तनु सोलंकी, पुष्पेंद्र  चौधरी के विरूध्द मुकदमा दर्ज कराया था।

जनता का रिर्पोटर को खुर्जा के इंस्पेक्टर ने बताया कि इस पिटाई में बजरंग दल के कार्यकर्ता है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। मामले में मकान में रह रहे किरायेदार अमित के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

Previous articleGovernment waves off transaction charges on debit card payments
Next articleBCCI furious as ICC docks women’s team six point for not playing Pakistan