मशहूर अभिनेता और दक्षिण भारत के सुपरस्टार कमल हासन की राजनीतिक दल के लॉन्च कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी(आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे।
न्यूज़ 18 हिंदी की ख़बर के मुताबिक, कमल हासन बुधवार (21 फरवरी) को अपनी पार्टी की घोषणा करने वाले हैं और इस कार्यक्रम में कई हस्तियों के शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रहीं हैं। पार्टी की घोषणा के बाद कमल रामानाथपुरम से एक यात्रा की शुरुआत करेंगे और मदुरै, डिंडिगुल और शिवगंगा भी जाएंगे।
बता दें कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले साल 21 सितंबर को कमल हासन से चेन्नई में मुलाकात भी की थी। मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की थी।