दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के कई ठिकानों पर बुधवार (10 अक्टूबर) सुबह इनकम टैक्स विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक आयकर विभाग की टीम राजधानी दिल्ली और गुरुग्राम स्थित कैलाश गहलोत के 16 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
खबरों के मुताबिक, आयकर विभाग की ये कार्रवाई उनके ऊपर कथित कर चोरी से जुड़े एक मामले को लेकर की गई है। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के कम से कम 16 परिसरों पर करीब 30 अधिकारियों की टीम छापेमारी कर रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री और अन्य लोगों से जुड़े दो विनिर्माण फर्मों के खिलाफ कर चोरी की जांच के सिलसिले में यह कारवाई की जा रही है। वसंत कुंज स्थित उनके घर सी-6/6172 में आयकर विभाग की तरफ से तलाशी ली। इस छापेमारी को लेकर एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
केजरीवाल का पीएम मोदी पर निशाना
आम आदमी पार्टी ने कैलाश गहलोत के आवास पर हुई छापेमारी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। पार्टी के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, “नीरव मोदी, माल्या से दोस्ती और हम पर रेड? मोदी जी, आपने मुझ पे, सत्येन्द्र पे और मनीष पे भी तो रेड करवाई थीं? उनका क्या हुआ? कुछ मिला? नहीं मिला? तो अगली रेड करने के पहले दिल्ली वालों से उनकी चुनी सरकार को निरंतर परेशान करने के लिए माफ़ी तो माँग लीजिए?”
नीरव मोदी, माल्या से दोस्ती और हम पर रेड?
मोदी जी, आपने मुझ पे, सत्येन्द्र पे और मनीष पे भी तो रेड करवाई थीं? उनका क्या हुआ? कुछ मिला? नहीं मिला? तो अगली रेड करने के पहले दिल्ली वालों से उनकी चुनी सरकार को निरंतर परेशान करने के लिए माफ़ी तो माँग लीजिए? https://t.co/GUGEb0dwL5
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 10, 2018
वहीं, आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा गया है, “हम जनता को सस्ती बिजली दे रहे, मुफ्त पानी दे रहे, अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था दे रहे, सरकारी सेवाएं घर-घर तक पहुंचा रहे और वो CBI, ED से हमारे मंत्रियों-नेताओं के घर छापे पड़वा रहे ! जनता सब देख रही है, 2019 में सारा हिसाब एक साथ करेगी!”
Political Vendetta Continues…..
हम जनता को सस्ती बिजली दे रहे,
मुफ्त पानी दे रहे,
अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था दे रहे,
सरकारी सेवाएं घर-घर तक पहुंचा रहेऔर वो CBI, ED से हमारे मंत्रियों-नेताओं के घर छापे पड़वा रहे !
जनता सब देख रही है, 2019 में सारा हिसाब एक साथ करेगी ! https://t.co/DO5SaP5OqQ
— AAP (@AamAadmiParty) October 10, 2018
कैलाश गहलोत के पास रिवेन्यू, एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स, इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नॉलोजी, लॉ, जस्टिस एंड लेजिस्लेटिव अफेयर्स और ट्रांसपोर्ट है। यहां भी आयकर अधिकारियों ने छापेमारी की। आपको बता दें कि कैलाश गहलोत साउथ पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ से विधायक हैं। 2017 में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें परिवहन मंत्री बनाया था।
16 ठिकानों पर छापेमारी
समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, आयकर विभाग ने दिल्ली कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत और उनके परिवार के सदस्यों के दिल्ली और गुरुग्राम स्थित 16 आवासों और अन्य ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की। आयकर विभाग की प्रवक्ता शुभी आहलूवालिया ने आईएएनएस को बताया, “यह छापेमारी ब्रिस्क इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलेपर प्राइवेट लिमिटेड और कॉर्पोरेट इंटरनेशनल फाइंनेशियल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड पर हुई है, जिसे गहलोत और उनके परिवार के लोग चलाते हैं।”
गहलोत दिल्ली सरकार में परिवहन, कानून, राजस्व, सूचना प्रौद्योगिकी व प्रशासनिक सुधार विभाग संभालते हैं। आयकर की छापेमारी वसंत कुंज, पश्चिम विहार, नजफगढ़ और गुरुग्राम सहित विभिन्न स्थानों पर हुई। आम आदमी पार्टी ने छापेमारी की प्रक्रिया को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है।