पश्चिम बंगाल के सुकना में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन अफसरों की मौत

0

पश्चिम बंगाल के सुकना में सेना का हेलीकॉप्‍टर चीता क्रैश हो गया। इस दुर्घटना में तीन अफसरों की मौत हो गई और एक जूनियर अफसर के गम्भीर रूप से घायल होने की खबर है।

सुकना पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में स्थित है। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। घटना के तुरन्त बाद ही सैन्य अधिकारी मौके पर रवाना हो गए है।

मीडिया रिर्पोट्स के आधार ये क्रेश सुबह करीब 10.30 बजे हुआ। हादसे में शहीद हुए तीन ऑफिसरों के नाम मेजर संजीव लैतहार, मेजर अरविंद बजाला और लेफ्टिनेंट कर्नल रजनीश कुमार बताया गया है। बचाव और राहत का कार्य जारी है।

Previous articleMaharashtra CM’s wife shoots music video with Amitabh Bachchan amidst demonetisation disaster
Next articleHindu outfits protest over relaxing dress code for women