पिछले कई महीनो से अरबाज़ खान और मलाइका अरोरा खान के बीच तलाक की ख़बरों ने जोर पकड़ा हुआ है| मार्च महीने में दोनों ने इस खबर को लोगो के सामने पेश करते हुए अपने तलाक की ख़बरों को स्वीकारा क्यूंकि इस वजह से काफी अफवाहें भी फैलने लगीं थी|
कुछ समय बाद उनके फैन्स ने भी इस खबर को अपना लिया था मगर फिर सामने आई मलाइका की तस्वीरें जहाँ वो अरबाज़ खान के साथ उनका बर्थडे सेलिब्रेट करती नज़र आ रही थी। फिर शुरू हो गया कयासों और अफवाहों की हवा और लोगो को लगा कि ये दोनों फिर से एक हो गए हैं|
फिर थोड़े दिनों बाद अरबाज़ की एक तस्वीर इन्टरनेट पर वायरल हुई जहाँ वो अपनी दोस्त येलो मेहरा के साथ कोज़ी होते हुए दिखाई दिए और तब से दोनों के रिलेशनशिप पर सवाल उठने लगें|
लेकिन हाल ही में एक टेबलायड के साथ इंटरव्यू में अरबाज़ ने इस खुलकर स्वीकारा और कहा,” इस समय हम साथ नहीं हैं, हम अलग हो चुकें हैं|”
जब उनसे पूछा गया कि क्या दबंग ३ में क्या मलाइका होंगी? तो उन्होंने कहा, “दबंग २ में भी मलाइका नहीं थी, गाने फेविकोल से में करीना थी तो, बदलाव जरुरी है|”