पंजाब: एपीएस देओल ने नवजोत सिंह सिद्धू पर साधा निशाना, सरकारी काम में हस्तक्षेप करने का लगाया आरोप; बोले- सियासी लाभ के लिए फैला रहे हैं झूठ

0

पंजाब के महाधिवक्ता (एजी) एपीएस देओल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप लगाए है। एक बयान जारी कर उन्होंने कहा कि, नवजोत सिंह सिद्धू अपने राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए गलत सूचना फैला रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, सिद्धू राज्य सरकार और महाधिवक्ता के कामकाज में बाधा डाल रहे हैं।

एपीएस देओल

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एपीएस देओल ने 1 नबंवर को पंजाब के एडवोकेट जनरल के पद से इस्तीफा दे दिया था। बीते दिनों में नवजोत सिंह सिद्दू पंजाब के महाधिवक्ता पद पर देओल की नियुक्ति को लेकर कई बार सवाल उठाया। एपीएस देओल 2015 में धार्मिक ग्रंथ बेअदबी मामले के बाद हुई पुलिस गोलीबारी के मामले में पूर्व पुलिस महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी के वकील थे।

देओल ने ‘ड्रग्स’ और ‘बेअदबी मामलों’ में बार-बार बोलने पर पूर्व क्रिकेटर की आलोचना की। देओल ने अपने बयान में कहा, “नवजोत सिंह सिद्धू के बार-बार बयान नशीले पदार्थों और बेअदबी के मामलों में न्याय सुनिश्चित करने के राज्य सरकार के गंभीर प्रयासों को पटरी से उतारने की कोशिश करते हैं। सिद्धू अपने राजनीतिक सहयोगियों पर राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए गलत सूचना फैला रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “अपने स्वार्थी राजनीतिक लाभ के लिए पंजाब में आने वाले चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी के कामकाज को खराब करने के निहित स्वार्थों में पंजाब के महाधिवक्ता के संवैधानिक कार्यालय का राजनीतिकरण करने का एक ठोस प्रयास किया जा रहा है।”

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा महाधिवक्ता के पद पर नियुक्त किए गए एपीएस देओल ने 1 नवंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

Previous articleसुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के जन्मदिन पर क्रिकेटर केएल राहुल ने शेयर की रोमांटिक फोटो, यूं किया प्यार का इजहार
Next articleमहाराष्ट्र: अहमदनगर सिविल अस्पताल के ICU में आग लगने से 10 मरीजों की मौत