पढ़िए: प्रियंका चोपड़ा के हॉलिवुड में काम करने पर क्या कहा अनिल कपूर ने

0

अनिल कपूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की अंतरराष्ट्रीय शोहरत देख काफी गौरवान्वित हैं और उन्होंने कहा कि जिस तरह से अभिनेत्री अपने करियर पर काम कर रही हैं उसे देख वह काफी खुश हैं।

प्रियंका ने अमेरिकी शो ‘क्वांटिको’ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने करियर का पहला कदम रखने के बाद से ही काफी लोकप्रियता हासिल की हैं, ‘दिल धड़कने दो’ की अपनी 34 वर्षीय सह-कलाकार की प्रशंसा के पुल बांधते हुए अनिल ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘मैं प्रियंका के बारे में जो भी कहूं वह कम है।’

भाषा की खबर के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘मैं खुश हूं कि आज न केवल भारतीय दर्शक बल्कि पूरा विश्व उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है, वह आज एक वैश्विक स्टार बन गई हैं.’ प्रियंका के प्रोडक्शन की पहली मराठी फिल्म ‘वेंटीलेटर’ के एक गीत के लॉन्च के मौके पर आयोजित समारोह में 59 वर्षीय अनिल कपूर ने यहां पत्रकारों से बात की।

खबरों के मुताबिक फिल्म ‘वेंटीलेटर’ में प्रियंका चोपड़ा भी एक खास भूमिका (कैमियो) में नजर आएंगी, फिल्म में कई मशहूर मराठी फिल्म और थिएटर के कलाकार हैं, ‘फरारी की सवारी’ के निर्देशक राजेश मापूसकर ने फिल्म का निर्देशन किया है।

Previous articleRSS rebel group convention will have no impact: Goa BJP
Next articleहिंदी फिल्मों में डेब्यू कर रहे वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने शाहरुख, सलमान के बारे में क्या कहा ?