जस्टिस मार्कंडेय काटूज सही हैं, मेरा दिमाग एकदम खाली है : अमिताभ बच्चन

0

फिल्मों में कुछ लाजवाब हास्य किरदार निभा चुके और हंसाने वाले संवाद अदा कर चुके महानायक अमिताभ बच्चन ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मार्कंडेय काटजू द्वारा उन्हें ‘खाली दिमाग’ कहने का हल्के फुल्के अंदाज में जवाब दिया।

काटजू अक्सर विवादित बयान देते रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ने गत 17 सितंबर को अपने एक सोशल मीडिया पेज पर अमिताभ को निशाने पर लेते हुए लिखा था, ‘अमिताभ बच्चन का दिमाग खाली है और चूंकि अधिकतर मीडियाकर्मी उनकी तारीफ करते नहीं अघाते, मुझे लगता है कि उनका भी दिमाग खाली है.’

भाषा की खबर के अनुसार,अभिनेता ने काटजू की टिप्पणी को लेकर पूछे जाने पर कहा, ‘वह (काटजू) सही हैं, मेरा दिमाग खाली है. वह सही हैं, मेरा दिमाग खल्लास (खत्म) है.’ अमिताभ ने एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘हम एक ही स्कूल में पढ़े हैं. वह मेरे सीनियर थे. हमारे बीच कोई दुश्मनी नहीं है.’

Previous articleUN Secretary General Ban Ki-moon condemns Uri terror attack
Next articleउम्मीद है कि उरी के साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा : बान की मून