टाले जाएं विधानसभा चुनाव, रैलियों पर लगे पाबंदी: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम मोदी और चुनाव आयोग से लगाई गुहार

0

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गुरुवार को भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और ओमीक्रोन स्वरूप का संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चुनाव स्थगित करने का अनुरोध करते हुए एक भावुक याचिका दायर की है। हाई कोर्ट ने भारतीयों को टीकाकरण के प्रयासों के लिए पीएम मोदी की सराहना भी की है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट

न्यायमूर्ति शेखर यादव की खंडपीठ ने भारत के चुनाव आयोग से राजनीतिक दलों को चुनावी रैलियों के आयोजन से रोकने का भी आग्रह किया। साथ ही कहा कि यदि संभव हो तो विधानसभा चुनाव को 1-2 महीने के लिए स्थगित कर दिया जाएं। बता दें कि, उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के लिए चुनाव होने वाले हैं।

हाई कोर्ट के न्यायाधीश ने मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा, “हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री जिन्होंने भारत जैसे विशाल जनसंख्या वाले देश में कोरोना मुक्त टीकाकरण का जो अभियान चलाया है वह सराहनीय है और अदालत इसकी प्रशंसा करती है और माननीय प्रधानमंत्री से अनुरोध करती है कि इस भवायह महामारी की स्थिति को देखते हुए कड़े कदम उठाते हुए रैली, सभाएं एंव होने वाले चुनाव को रोकने एव टालने के बारे में विचार करें, क्योंकि जान है तो जहान है।”

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है।यूपी चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां बैनर-पोस्टर के जरिए मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। चुनाव को नजदीक आते देख भाजपा, कांग्रेस समेत लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता यूपी में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। अन्य राजनीतिक दलों ने भी राज्य में विशाल चुनावी रैलियों को संबोधित करना शुरू कर दिया है।

उत्तर प्रदेश महामारी की दूसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित भारतीय राज्यों में से एक था, जहां लाखों लोगों की जान चली गई थी।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous article5G नेटवर्क मामला: 20 लाख रुपये के जुर्माने के खिलाफ अपील दायर करने पर दिल्ली हाई कोर्ट ने अभिनेत्री जूही चावला को लगाई फटकार
Next articleउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने यूपी में राष्ट्रपति शासन और चुनाव स्थगित करने के दिए संकेत